बात करें रचित की लव स्टोरी की तो कोविड काल में उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। कोविड की दूसरी लहर के वक्त वे यशस्वी की समाज सेवा देखकर काफी इंप्रेस हुईं। रचिता खुद इस दौरान लोगों की मदद करने में जी जान से जुटी थीं, वहीं एनजीओ के कई कार्यक्रमों में वे शिरकत करती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई।