जानें कौन हैं ये महिला आईपीएस जिनके सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे, सामने आई अनोखी लव स्टोरी

इन दिनों सोशल मीडिया पर आईपीएस ऑफिसर रचिता जुयाल की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। रचिता की लाइफ की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। आइए जानते हैं कि खास वजह से सोशल मीडिया पर उनकी लव स्टोरी का जिक्र हो रहा है।

Piyush Singh Rajput | Published : Feb 20, 2023 11:37 AM IST
15

दरसअल, आईपीएस रचिता जुयाल (Rachita Juyal)की  शादी की तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रचिता ने पिछले साल समाजसेवी व फिल्म डायरेक्टर यशस्वी से शादी की थी।

25

इस खूबसूरत जूड़ी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। रचिता जुयाल ने अपने एक वीडियो में यशस्वी के बारे में बताया कि कैसे उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद से ही उनकी पुरानी तस्वीरें वायरल होने लगीं।

35

रचिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सैल्यूट करते हुए तस्वीर शेयर की थी।

45

बात करें रचित की लव स्टोरी की तो कोविड काल में उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। कोविड की दूसरी लहर के वक्त वे यशस्वी की समाज सेवा देखकर काफी इंप्रेस हुईं। रचिता खुद इस दौरान लोगों की मदद करने में जी जान से जुटी थीं, वहीं एनजीओ के कई कार्यक्रमों में वे शिरकत करती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई।

55

रचिता व यशस्वी दोनों को ही सोशल वर्क काफी पसंद था। कई एक जैसे इंटरेस्ट होने की वजह से ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने पिछले साल शादी कर ली।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से क्यों मिले OYO के फाउंडर, पैर छूकर लिया अशीर्वाद, देखें 5 तस्वीरें

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos