World Laughter Day 2022: हंसी से जुड़े ये जबरदस्त फैक्ट बदल देंगे आपकी जिंदगी जीने का तरीका

World Laughter day 2022: यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि हंसी कई रोगों की दवा भी है। यह आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है। हंसना संक्रामक रोग की तरह है। एक दूसरे को देखकर हंसी आ ही जाती है, तो आज वर्ल्ड लॉफ्टर डे (World laughter day) पर हंसिए और हंसाइए। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 01 2022, 08:19 AM IST

नई दिल्ली। आज विश्व हास्य दिवस यानी वर्ल्ड लॉफ्टर डे (World Laughter day 2022) हैं। डाक्टरों की मानें तो हंसी सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए अच्छी दवा है। नींद नहीं आने की शिकायत है तो यह हंसी दवा के तौर पर कारगर साबित हो सकती है। यह तनाव को कम करती है और दिमाग में मेलोटीन नामक हार्मोन उत्सर्जित करती है, जो नींद लाने में मदद करता है। हंसी और इसकी जरूरत को लेकर कुछ रिसर्च हुए हैं, जिनके रोचक नतीजे सामने आए हैं। आज विश्व हास्य दिवस पर हम इससे जुड़ी कुछ जानकारी आपको शेयर कर रहे हैं। 

- नींद से जागने के बाद चाय या कॉफी की जगह अगर थोड़ी देर हंस लिया जाए तो यह आपको ज्यादा रिफ्रेश कर सकता है। हंसी और शरीर पर इसके पड़ने वाले प्रभावों को जेलॉटोलाजी कहते हैं। 

- डाॅक्टरों की मानें तो हमारे हंसने से शरीर में कोर्टिसोल का स्तर बदलता है, जिससे मानसिक तनाव में कमी आती है। 

- बड़ों को बच्चों की सोचना और आनंद लेना चाहिए, क्योंकि बच्चे एक बालिग शख्स की तुलना में तीन गुना ज्यादा हंसते और खुश रहते हैं। वहीं, महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा हंसती और खुश रहती हैं। 

- इंसान समूहों में होते हैं। दोस्तों और परिजनों के साथ होते हैं तो 20 से 30 गुना ज्यादा हंसते हैं। इंसान ही नहीं, जानवर भी सामान्य तौर पर हंसते हैं या ऐसा अनुभव करते हैं। 

- कहा जाता है दिल खोलकर को जो भी काम किया जाए, उसके नतीजे बेहतर होते हैं। इसी तरह खुलकर हंसी शरीर को मजबूत बनाती है। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। 

- हंसना बहुत अच्छा व्यायाम भी है। हंसते समय चेहरा, पेट आदि जगहों की मांसपेशियां खिंचती है, जिससे उनमें मजबूती भी आती है। यही नहीं, अगर हम रोज 15 मिनट भी हंसेे तो 40 कैलोरी तक खत्म कर सकते हैं और यह आपके करीब दो दिन बढ़ा सकती है। 

- रिसर्च में सामने आया है कि एक व्यक्ति दिनभर में 13 से 15 बार हंसता है। जब आप किसी के साथ खुलकर हंसते हैं, तो महसूस करते हैं कि आपका संबंध उसके साथ प्राकृतिक तौर पर जुड़ रहा है। 

- सबसे जरूरी बात हे कोरोना वायरस की तरह हंसी भी संक्रामक है। एक दूसरे को हंसता देख हंसी आ ही जाती है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'जय फिलिस्तीन' क्यों रद्द हो सकती है ओवैसी की सदस्यता, क्या कहता है नियम । Asaduddin Owaisi
Telecom Act: आज से लागू हो रहा दूरसंचार विधेयक, तीन साल की जेल, जानिए 10 बड़े बदलाव
Weather Update: दिल्ली-NCR में मॉनसून की एंट्री...UP–बिहार में जानें वेदर अपडेट्स|Monsoon
Sanjay Singh LIVE: Atishi की तबियत बिगड़ने से ICU में भर्ती !
PM Modi-Rahul Gandhi ने एक-दूसरे से मिलाया हाथ, फिर ओम बिरला को ले गए कुर्सी तक