
Viral News: अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर कुछ नया करने का फैसला लेना आसान नहीं होता। इसमें कई चुनौतियां होती हैं। परिवार और दोस्तों का साथ मिलना भी बहुत मुश्किल होता है। खासकर, जब कोई 25 लाख रुपये की सैलरी वाली नौकरी छोड़कर डिलीवरी बॉय बन जाए, तो भला कौन मानेगा। घरवाले रो-धोकर हंगामा करते हैं, तो दोस्त और पड़ोसी मजाक उड़ाते हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि इतनी अच्छी सैलरी छोड़कर भला कोई डिलीवरी का काम क्यों करेगा। X पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो गया है। @original_ngv नाम के यूजर ने अपने दोस्त के बारे में लिखा है। उनके दोस्त की 25 लाख रुपये सैलरी वाली नौकरी थी। अगले साल उनकी शादी भी तय हो चुकी है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक कार भी खरीदी है। और ऐसे में, उस बंदे ने नौकरी छोड़ दी। इतनी मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर वह अब स्विगी डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। बेटे की इस हरकत से माता-पिता हैरान हैं और उस पर वापस नौकरी पर जाने का दबाव बना रहे हैं। वहीं, दोस्त भी उनके इस फैसले को मजाक में ले रहे हैं।
पोस्ट में यूजर ने बताया है कि उनके दोस्त ने नौकरी क्यों छोड़ी। दरअसल, उनके दोस्त के घर के पास बहुत सारे छात्र और नौकरी करने वाले लोग रहते हैं। अगले छह महीनों में, दोस्त एक क्लाउड किचन शुरू करने की योजना बना रहा है। क्लाउड किचन शुरू करने से पहले, उसका मकसद वहां के लोगों की पसंद को समझना है। वह यह जानना चाहता है कि उस इलाके के लोग किस तरह का खाना पसंद करते हैं और कौन-से खाने के ऑर्डर सबसे ज्यादा आते हैं। इसीलिए वह फिलहाल फूड डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है।
क्लाउड किचन शुरू करने से पहले एक मेन्यू तैयार करना जरूरी है। वह स्टॉक कीपिंग यूनिट को ध्यान में रखते हुए, किफायती दामों पर खाना देना चाहता है। उसकी योजना है कि क्लाउड किचन शुरू होने के तीन-चार महीने के अंदर ही उसे मुनाफे में ले आए। लेकिन, इस काम में उसके इस दोस्त के अलावा और किसी का साथ नहीं है। नौकरी न होने की वजह से अब तो सिक्योरिटी गार्ड भी लिफ्ट इस्तेमाल करने पर चिल्लाता है। दोस्त ने पोस्ट में लिखा है कि ऐसे हालात में भी हिम्मत न हारने वाले अपने दोस्त को मेरा पूरा सपोर्ट है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इसे हिम्मत भरा कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे बेवकूफी कह रहे हैं। कुछ का कहना है कि स्विगी-जोमैटो खुद डेटा देते हैं, इसलिए नौकरी छोड़कर यह सब करने की जरूरत नहीं थी। वहीं, कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि यह समझदारी है या एक खतरनाक फैसला।