
Brazilian Guitar Local Desi Dance: भारत में ज्यादातर शख्स को संगीत सुनना या फिर उसपर थिरकना बेहद पसंद होता है। गाना गाते ना भी आए तो वो उसे गुनगुनाता जरुर है। फिर हमारे देश में तो संगीत पर थिरकने वालों की कोई कमी नहीं हैं। कहीं भी यदि मनपसंद धुन सुनने मिल जाए तो भारतीय थिरकने लगते हैं। भले ही वो उस मौके पर डांस ना कर पाएं, लेकिन मन तो थिरकने लगता ही है। यहां हम एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर कर रहे हैं, जहां ब्राजील से आया एक टूरिस्ट अपनी धुन में गिटार बजा रहा था, वहीं घाट पर खड़ा एक आम शख्स ने ऐसा डांस दिखाया कि विदेशी युवक उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया।
वाराणसी के घाटों पर संगीत की धुनें हमेशा गूंजती रहती हैं, और एक हालिया वीडियो ने इसे फिर से साबित कर दिया है। इंस्टाग्राम पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ब्राजीलियन ट्रैवलर लुकास एलर अस्सी घाट पर अपने छात्रों के लिए गिटार की क्लास ले रहे थे।गंगा किनारे उनकी गिटार से मधुर धुन बज रही थी, तभी एक स्थानीय बनारसी शख्स फ्रेम में आया। पहले तो वो थोड़ा शरमाया, फिर गिटर की ताल पर जमकर ठुमके लगाने लगा। स्वैग भरा देसी डांस इतना अट्रेक्टिव नैचुरल और जोश से भरा था कि लुकास भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
20 सेकंड का क्लिप इंस्टाग्राम पर @ommmlucas से तेजी से वायरल हो गई, जिसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया। वहीं 162,415 likes भी मिल चुके हैं। दर्शकों ने इस पर कमेंट्स की बौछार कर दी – "रियल स्टार देसी भाई है!", "ये है असली बनारसी स्वैग!", " म्यूजिक की लैंग्वेज सीमाओं से परे है"। लुकास ने कैप्शन में लिखा कि यह अनप्लांड मोमेंट उनके सफर का हाइलाइट बन गया। भारत की खुली बाहों वाली इमेज ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया।
एक अन्य वीडियो में लुकास ने कहा कि इस वीडियो एक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और सच कहूं तो ये व्यूज मेरे लिए नहीं, बल्कि संगीत के लिए क्रेजी इस शख्स के लिए हैं, जो उन्मुक्त होकर डांस कर रहा है। दरअसल संगीत की कोई भाषा नहीं है।इस वीडियो को देखकर आप खुद ब खुद समझ जाएंगे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News