दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर मगर हाइटेक कार चोरों को गिरफ्तार किया है। ये कार चोरी के लिए स्कैनर, जैमर का इस्तेमाल करते थे। इनमें दो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके रहने वाले हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को तीन हाइटेक कार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों बेहद शातिर हैं। हॉलीवुड मूवी द फास्ट एंड द फ्यूरियस से प्रेरित होकर ये तकनीक के जरिए कार चोरी करते थे। इसके लिए वे स्कैनर और जीपीएस जैमर समेत कई और हाइटेक टूल्स का यूज करते थे।
पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने अब तक 40 लग्जरी कारें चोरी की हैं। इन तीनों आरोपियों के नाम 42 वर्षीय मनीष राव, 43 वर्षीय जगदीप शर्मा और 40 वर्षीय आस मोहम्मद हैं। मनीष और जगदीप दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं, जबकि आस मोहम्मद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है।
चोरी की गई कार का सौदा करने आए थे मनीष और जगदीप
मनीष राव और जगदीप शर्मा को पुलिस ने तब पकड़ा जब वे चोरी की एक कार का सौदा करने आए थे। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि जिस कार वे सौदा कर रहे थे वह पिछले दिनों पश्चिम विहार इलाके से चोरी हुई थी। उनहोंने बताया कि जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से सेंसर किट, चुबक, एलएनटी चाबियां और आठ रिमोट कार की चाबियों समेत कई और टूल्स मिले।
राजस्थान में बेची जाती थी कार
मनोज सी ने बताया कि इन चोरी की कार का सप्लायर आस मोहम्मद था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद इन कारों को राजस्थान में बेचता था। तीनों आरोपी हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस से प्रेरित थे। इसमें कार चोरी के लिए जिन तकनीक का इस्तेमाल किया गया, वे भी करीब-करीब उसी तकनीक को इस्तेमाल में लाते थे। ये मिनटों में सॉफ्टवेयर की मदद से कार में लगे जीपीएस को निष्क्रिय कर देते। इसके लिए वे स्कैनर और जैमर का इस्तेमाल भी करते।
रवि गैंग से जुड़े हैं ये सदस्य
पुलिस के अनुसार, तीनों चोर कुख्यात रवि गैंग के सदस्य हैं। इन्होंने अपने लीडर रवि के साथ मिलकर बीते अप्रैल से अब तक दिल्ली की अलग-अलग जगहों से 40 लग्जरी कार चुराई। इन इलाकों में उत्तम नगर, तिलक नगर, सुभाष नगर, पश्चिम विहार, मुनिरका, द्वारका आदि इलाके शामिल हैं। इन कारों को चोरी करने के बाद मेरठ और राजस्थान के विभिन्न शहरों में बेच दिा जाता।
इस रेल रूट पर आने वाली सुरंग में भटकती है आत्मा, कुत्ते के साथ टहलने गए अफसर ने मार ली गोली
जयमाला डालते ही दूल्हे की पैंट खिसक गई नीचे, वीडियो में देखिए दुल्हन की नजर कहां थी