स्कैनर-जैमर, सेकंड में लॉक खोलना-GPS डिसेबल करना..'भाई' ने चुराई 40 लग्जरी कारें, Fast and Furious से आया IDEA

दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर मगर हाइटेक कार चोरों को गिरफ्तार किया है। ये कार चोरी के लिए स्कैनर, जैमर का इस्तेमाल करते थे। इनमें दो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके रहने वाले हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को तीन हाइटेक कार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों बेहद शातिर हैं। हॉलीवुड मूवी द फास्ट एंड द फ्यूरियस से प्रेरित होकर ये तकनीक के जरिए कार चोरी करते थे। इसके लिए वे स्कैनर और जीपीएस जैमर समेत कई और हाइटेक टूल्स का यूज करते थे। 

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने अब तक 40 लग्जरी कारें चोरी की हैं। इन तीनों आरोपियों के नाम 42 वर्षीय मनीष राव, 43 वर्षीय जगदीप शर्मा और 40 वर्षीय आस मोहम्मद हैं। मनीष और जगदीप दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं, जबकि आस मोहम्मद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है। 

Latest Videos

चोरी की गई कार का सौदा करने आए थे मनीष और जगदीप
मनीष राव और जगदीप शर्मा को पुलिस ने तब पकड़ा जब वे चोरी की एक कार का सौदा करने आए थे। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि जिस कार वे सौदा कर रहे थे वह पिछले दिनों पश्चिम विहार इलाके से चोरी हुई थी। उनहोंने बताया कि जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से सेंसर किट, चुबक, एलएनटी चाबियां और आठ रिमोट कार की चाबियों समेत कई और टूल्स मिले। 

राजस्थान में बेची जाती थी कार 
मनोज सी ने बताया कि इन चोरी की कार का सप्लायर आस मोहम्मद था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद इन कारों को राजस्थान में बेचता था। तीनों आरोपी हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस से प्रेरित थे। इसमें कार चोरी के लिए जिन तकनीक का इस्तेमाल किया गया, वे भी करीब-करीब उसी तकनीक को इस्तेमाल में लाते थे। ये मिनटों में सॉफ्टवेयर की मदद से कार में लगे जीपीएस को निष्क्रिय कर देते। इसके लिए वे स्कैनर और जैमर का इस्तेमाल भी करते। 

रवि गैंग से जुड़े हैं ये सदस्य 
पुलिस के अनुसार, तीनों चोर कुख्यात रवि गैंग के सदस्य हैं। इन्होंने अपने  लीडर रवि के साथ मिलकर बीते अप्रैल से अब तक दिल्ली की अलग-अलग जगहों से 40 लग्जरी कार चुराई। इन इलाकों में उत्तम नगर, तिलक नगर, सुभाष नगर, पश्चिम विहार, मुनिरका, द्वारका आदि इलाके शामिल हैं। इन कारों को चोरी करने के बाद मेरठ और राजस्थान के विभिन्न शहरों में बेच दिा जाता। 

हटके में खबरें और भी हैं..

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

जिस कुत्ते को स्टेडियम में टहलाते थे IAS दंपति, उसकी नस्ल बेहद खतरनाक, हाइट-डाइट और रेट सुनकर चाैंक जाएंगे आप

इस रेल रूट पर आने वाली सुरंग में भटकती है आत्मा, कुत्ते के साथ टहलने गए अफसर ने मार ली गोली

जयमाला डालते ही दूल्हे की पैंट खिसक गई नीचे, वीडियो में देखिए दुल्हन की नजर कहां थी

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस