बर्फीलों पहाड़ों के बीच ITBP के जवानों ने खेली कबड्डी, देखें वायरल वीडियो

Published : Mar 14, 2022, 12:24 PM IST
बर्फीलों पहाड़ों के बीच ITBP के जवानों ने खेली कबड्डी, देखें वायरल वीडियो

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कबड्डी खेलते नजर आ रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क: अक्सर हमने पुलिस के जवानों को लोगों की रक्षा और सेवा करते हुए देखा है। मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में इनकी तैनाती की जाती है। जहां यह जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं। इस दौरान जब भारतीय सैनिकों को समय मिलता है तो वह एक-दूसरे के साथ मौज मस्ती भी करते हैं। कुछ इसी तरह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, आईटीबीपी के जवान बर्फीली पहाड़ियों के बीचो-बीच बर्फ में कबड्डी खेलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं आईटीबीपी के जवानों का यह शानदार वीडियो...

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके हिमालय में कबड्डी खेलते हुए दिख रहे हैं। 38 सेकंड की इस क्लिप को ITBP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। जिसे अब तक 142k व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में, एक पुलिस कर्मी को अधिक से अधिक लोगों को पकड़ने के लिए दूसरी टीम के पाले में जाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, हमलावर पक्ष का खिलाड़ी अपने रेड में सफल नहीं होता है। शुरुआत में, वह अपना बचाव करने में सफल हो जाता है लेकिन आखिर में विरोधी टीम का एक सदस्य उन्हें पकड़ लेता है।

यह भी पढ़ें: तहसीन ने खोला चौंकाने वाला राज- बिजनेसमैन के सामने ही उसकी पत्नी संग गुजारी थी पूरी रात, नाईट क्लब हुआ था बुक

इस वीडियो को महिंद्रा कंपनी के ओनर आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया और लिखा- "यही हमारे इस प्राचीन खेल की खूबसूरती है... इसे कहीं भी, कभी भी, कहीं भी खेला जा सकता है। इसलिए मैंने खेल के पुनरुद्धार को बढ़ावा दिया है। लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि आपको 'वीर' बनना है! @प्रो कबड्डी..."

आनंद महिंद्रा के अलावा नेटिज़न्स ने इन आईटीबीपी कर्मियों की भावना की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, "हमारे हिमवीरों को बर्फ में कबड्डी खेलते हुए देखकर अच्छा लगा।" एक ने लिखा- "बर्फ में कबड्डी खेलने का मजा। जय हिंद।"

यह भी पढ़ें: 'बता नहीं सकते कितने डर में था, वह बेहद लंबी और काली रात थी, मैं सिर्फ पैंट और कमीज में वह जगह छोड़कर भाग आया'   

Viral Video: 16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान, वायरल हुआ उनका यह वीडियो, सिद्धू देखकर खूब हंस रहे   

कश्मीर की सर्द सुबह जब मस्जिदों से गूंजे नारे, यहां क्या चलेगा-निजाम-ए-मुस्तफा, हिंदू औरतें चाहिए मगर पति नहीं

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH
मां की बीमारी पर कंपनी ने कर्मचारी को दी 1 महीने की पेड लीव, फाउंडर का दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल