मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार, 31 मई को निधन हो गया। उनके निधन से फैंस बेहद दुखी हैं। आइटीबीपी के एक जवान ने केके को उन्हीं के इस गाने के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। कोलकाता में 31 मई की रात एक लाइव कंसर्ट में परफॉरमेंस करते वक्त मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया। लाइव शो में ही उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन से बॉलीवुड समेत देशभर में शोक की लहर छा गई। केके के फैंस उनके इस असमय जाने से बेहद दुखी हैं। हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है।
वहीं, आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के एक जवान ने केके को उन्हीं के गाने के जरिए श्रद्धांजलि दी है। केके के मशहूर गाने ख्वाबों ख्यालों में सोचा नहीं था...को गाकर इस आईटीबीपी के जवान ने ड्यूटी पर रहते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। आईटीबीपी के इस जवान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो और गाने को देख-सुनकर एक बार फिर दुखी हो रहे हैं।
कैसे हुई मौत-सिर पर चोट या कार्डियक अरेस्ट
वैसे, केके की मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, शुरुआती जांच में डॉक्टरों का मानना है कि केके को कार्डियक अरेस्ट आया था, लेकिन पइसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि डॉक्टरों को केके के सिर पर पर चोट के निशान मिले हैं। इस बारे में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ करने वाली है। इसमें जिस होटल में केके ठहरे थे, उसके स्टॉफ और कंसर्ट आयोजक शामिल हैं।
और पढ़े:
KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में
KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में