अनोखी न्यूड वेडिंगः जब 29 दूल्हा-दुल्हन ने बिना कपड़ों के रचाई शादी

Published : Nov 12, 2024, 01:06 PM IST
अनोखी न्यूड वेडिंगः जब 29 दूल्हा-दुल्हन ने बिना कपड़ों के रचाई शादी

सार

जमैका के एक रिसॉर्ट में 29 जोड़ों ने बिना कपड़ों के शादी रचाई। यह अनोखा समारोह वैलेंटाइन डे 2003 को हुआ और इसमें मेहमान भी बिना कपड़ों के शामिल हुए।

विवाह को लेकर आजकल लोगों की सोच काफी बदल गई है, लेकिन शादी करने वाले दो लोगों के लिए यह उनके जीवन का सबसे खास दिन होता है। अलग-अलग संस्कृतियों, लोगों और परंपराओं के अनुसार रस्में अलग-अलग होती हैं, लेकिन शादी का असली मतलब सबके लिए एक ही होता है। लेकिन, आम शादियों से हटकर, 2003 के वैलेंटाइन डे पर जमैका में एक अनोखी शादी हुई।

जमैका के रनवे बे में हेडोनिज्म III रिसॉर्ट में हुई इस शादी में 29 जोड़े शामिल हुए। यह एक अजीबोगरीब शादी समारोह था। शादी में शामिल हुए सभी 29 जोड़े बिना कपड़ों के शादी के बंधन में बंधे। रिसॉर्ट के बीच पर बने खास मंच पर हुए इस समारोह में सिर्फ़ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि सभी मेहमान भी बिना कपड़ों के थे। यह समारोह लगभग एक घंटे तक चला। रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा के यूनिवर्सल लाइफ चर्च के रेवरेंड फ्रैंक सर्वसियो ने इस अनोखी शादी का आयोजन किया था।

 

 

हेडोनिज्म III रिसॉर्ट अनोखी शादियों के आयोजन के लिए काफी मशहूर है। उस दिन शादी करने वाले 29 जोड़ों में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें रूसी, अमेरिकी, कनाडाई और क्रो जनजाति के लोग भी शामिल थे। इस सामूहिक न्यूड वेडिंग को उस समय मीडिया में काफी जगह मिली और इसकी तस्वीरें दुनिया भर में फैल गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2003 से पहले भी इसी रिसॉर्ट में लगभग 12 जोड़े इसी तरह न्यूड वेडिंग कर चुके हैं। इस रिसॉर्ट को जमैका का 'एडल्ट्स ओनली रिसॉर्ट' के नाम से जाना जाता है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो