गजब ! इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद ले सकते हैं नींद, ग्राहकों को मिल रही अनोखी सुविधा

आपने रेस्टोरेंट में कई तरह की सुविधाएं देखी होंगी लेकिन क्या किसी होटल में खाना खाने के बाद नींद लेने की सर्विस देखी है।  जॉर्डन की राजधानी अम्मान स्थित एक रेस्टोरेंट ने ग्राहकों के लिए खाना खाने के बाद नींद लेने के लिए अलग से सेगमेंट तैयार किया है।

 

वायरल डेस्क. खाना खाने के बाद नींद आना बेहद आम बात है। आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और खाने के बाद आपको झपकी आने लगती है। मन करता है कि काश यहीं पर सो जाएं और कोई आपको परेशान न करें। लेकिन अगर हम आपसे कहें दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी हैं जहां आप खाना खाने के बाद सो भी सकते हैं। अब ये सपना नहीं बल्कि हकीकत है। जॉर्डन के एक रेस्टोरेंट ने ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआत की है। ग्राहकों को भी ये सुविधा काफी पसंद आ रही है।

जॉर्डन की राजधानी में स्थित है यूनिक रेस्टोरेंट

Latest Videos

बता दें, सोशल मीडिया पर Now This ट्विटर हैंडल के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इस रेस्टोरेंट की खासियत के बारे में बताया गया है। ये रेस्टोरेंट जार्डन (Jordan) की राजधानी अम्मान (Amman) में स्थित है। खास बात ये है कि रेस्टोरेंट पर ग्राहकों को देश की नेशनल डिश मनसफ (Mansaf) ही परोसी जाती है। यह हैवी मील के तौर पर जानी जाती है। जिसे खाने के बाद अक्सर लोग झपकी लेना पसंद करते हैं। यहां पर ग्राहकों के लिए बेड लगाए गए हैं ताकि वे इस डिश को लुत्फ उठाने के बाद नींद का मजा ले सकें।

 

 

कमाल की है इस रेस्टोरेंट की सर्विस

अरब न्यूज के मुताबिक, रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि, रेस्टोरेंट में बिस्तर लगाने का आईडिया मजाक में शुरू हुआ था। कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि रेस्टोरेंट की सजावट में बेड को भी एड करना चाहिए ताकि मनसफ खाने के बाद लोगों नींद ले सके। इतना ही नहीं उन्हें ग्राहकों से भी रेस्टोरेंट में सोने के लिए बेड लगाने का फीडबैक मिला। जिसके बाद रेस्टोरेंट में अलग से सेक्शन बनाकर वहां बेड लगा दिए हैं।

आखिर क्या होता है मनसफ ?

बता दें, जॉर्डन की नेशनल डिश मसनफ ढेर सारे घी में बनाया जाने वाला लजीज व्यंजन है। इसमें मीट और चावल का प्रयोग किया जाता है। जिससे ये हैवी मील के तौर पर जाना जाता है। इस रेसिपी को नींद लेने और थकान उतारने का बेहतरीन तरीका माना जाात है। ऐसे में रेस्टोरेंट की ये पहल ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।

ये भी पढें- Watch Video : रेस्टोरेंट में शरारत करना इस लड़के को पड़ा महंगा, जरा सी गलती और लग गया 4 करोड़ का फटका !

ये भी पढें-- रेस्टोरेंट में नूडल्स के साथ परोसा जा रहा मगरमच्छ का पैर, Video देख डर के मारे चीख उठेंगे

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result