बिना जबड़े के पैदा हुआ ये शख्स, 41 साल में अब तक नहीं जान पाया कैसा होता है खाने का स्वाद

अमेरिका के शिकागो शहर में एक ऐसा शख्स है, जिसका जबड़ा ही नहीं है। यह शख्स बिना जबड़े के न तो बोल पाता है और ना ही खाना खा पाता है। बता दें कि 41 साल के हो चुके इस शख्स को अब तक ये भी नहीं मालूम कि खाने का स्वाद कैसा होता है। 

शिकागो। अगर किसी शख्स का जबड़ा न हो, तो सोचिए कि वो आदमी कैसे बोल पाएगा, कैसे खाना खा पाएगा। कौन उससे शादी करेगा? इस तरह के तमाम सवाल हैं, जो जेहन में उठना स्वाभाविक हैं। हालांकि, अमेरिका के शिकागो शहर के रहने वाले जोसेफ विलियम्स ऐसे ही शख्स हैं, जो जन्मजात बिना जबड़े के पैदा हुए हैं। 41 साल के जोसेफ विलियम्स पैदा होते ही इस तरह के ओरल फेशियल डिजिटल सिंड्रोम से ग्रसित हैं। कई महीनों तक उनका इलाज शिकागो में चला और सर्जरी भी हुई लेकिन वो ठीक नहीं हो पाए। अब जोसेफ ने अपनी इस कमी को नियति मान कर फैसला कर लिया है कि वो इसके साथ ही जिएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। 

ईटिंग ट्यूब से लेते हैं खाना : 
जबड़ा न होने की वजह से जोसेफ विलियम्स न तो ठीक से बोल पाते हैं और ना ही खाना खा पाते हैं। बोलने के लिए जोसेफ साइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं। वहीं खाना खाने के लिए वो ईटिंग ट्यूब की मदद लेते हैं। जोसेफ बातचीत करने के लिए साइन लैंग्वेज, फोन और राइटिंग नोट्स की मदद लेते हैं। जबकि खाने के लिए उनके पेट से जुड़ी हुई एक ट्यूब है, जिसके जरिए उनके पेट में सीधे खाना जाता है। जोसेफ कहते हैं कि मैंने अब तक खाने का स्वाद नहीं चखा है। जोसेफ ट्यूब के जरिए मिश्रित भोजन लेते हैं। 

Latest Videos

शादीशुदा हैं 41 साल के जोसेफ : 
जोसेफ में भले ही शारीरिक विसंगति है, लेकिन बावजूद इसके वो शादीशुदा हैं। पेशे से वो एक वेल्डर हैं। हालांकि, कुछ साल पहले उन्हें लगता था कि शारीरिक कमी के चलते उन्हें अपनी जिंदगी अकेले ही गुजारनी पड़ेगी, लेकिन तभी उनकी मुलाकात वानिया से हुई। जोसेफ और वानिया पहली बार 2019 में मिले। हम दोनों पहली मुलाकात के बाद ही दोस्त बन गए। धीरे-धीरे हमारी डेटिंग शुरू हो गई। इसके बाद 2020 में हमने शादी कर ली। हालांकि, लोगों को आज भी ये लगता है कि मेरी शादी कैसे हो गई। सच कहूं तो इसकी उम्मीद मुझे भी नहीं थी। जोसेफ चाहते हैं कि लोग उनकी शारीरिक कमी की वजह से उन्हें घूरने के बजाय उनसे बात करें तो उन्हें अच्छा लगेगा।  

क्या है ओरल फेशियल डिजिटल सिंड्रोम : 
ओरल फेशियल डिजिटल सिंड्रोम (ओएफडीएस) उन स्थितियों का एक समूह है, जो मुंह, जीभ, दांत जबड़े, चेहरे, सिर, आंख और नाक में विकृति के साथ ही इनके विकास को प्रभावित करता है। आमतौर पर ऐसे लोगों में मस्तिष्क के विकास और संरचना के साथ भी समस्याएं होती हैं। साथ ही इससे प्रभावित लोगों में हल्की से गंभीर बौद्धिक अक्षमता भी देखी जाती है।

ये भी पढ़ें : 

'मैं पैदा हुआ तो मां मुझे देखकर डर गई, अनाथ छोड़कर चली गई, आज भी डरते हैं और दूर भागते हैं लोग'

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar