हॉर्न बजाने वालों को पुलिस ने सिखाया अनोखा सबक-Watch Video

Published : Jan 21, 2025, 01:01 PM IST
हॉर्न बजाने वालों को पुलिस ने सिखाया अनोखा सबक-Watch Video

सार

कर्नाटक में पुलिस ने हॉर्न बजाने वालों को अनोखी सज़ा दी है। ज़ोर से हॉर्न बजाने वाले ड्राइवरों को उनका ही हॉर्न सुनवाया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत की सड़कों पर अक्सर हमें हॉर्न की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार लगता है कि यहाँ वाहन चलाने वालों में बहुत असहिष्णुता है। एक सेकंड भी गाड़ी रुक जाए तो हॉर्न बजाना शुरू कर देते हैं। कई बार विदेशी पर्यटक भी इस हॉर्न की आवाज़ के बारे में शिकायत करते हैं। खैर, इसी बीच कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

वीडियो में कर्नाटक पुलिस ज़ोर से हॉर्न बजाने वाले ड्राइवरों को उनका ही हॉर्न सुनवा रही है। वीडियो में एक कॉलेज बस दिखाई दे रही है। उसमें से ड्राइवर को उतारा गया है। फिर उसे हॉर्न की आवाज़ सुनने वाली जगह पर कान लगाकर खड़े रहने को कहा जाता है। इसके बाद पुलिस हॉर्न बजाती है। 

ड्राइवर के चेहरे को कैमरे में दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि लगातार हॉर्न बजाने से दूसरों को होने वाली परेशानी का एहसास दिलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। 

@vijeshetty नाम के यूजर ने यह वीडियो एक्स पर शेयर किया है। वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने पुलिस की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया कि हेडलाइट के मामले में भी ऐसा ही करना चाहिए। घंटों तक उस हेडलाइट में देखने के लिए कहना चाहिए। 

हालांकि, कई लोगों ने यह भी कहा कि हमारी कानून व्यवस्था को इस तरह लोगों को सज़ा नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक आदर्श सज़ा का तरीका नहीं है। 

इससे पहले जापान से भारत घूमने आई एक महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने लिखा था कि गाड़ियों के शोर के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रही थीं और कमरे में बैठकर रो रही थीं। 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह