करवा चौथ पर पति की झाड़ू से धुआंधार पूजा, छाती पर बैठकर किया कांड, देखें Video

करवा चौथ पर एक महिला का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। पत्नी अपने पति की छाती पर बैठकर पूजा करती है और फिर उसे पानी उड़ेलकर झाड़ू से पीटती है।

वायरल न्यूज । करवा चौथ ( Karva Chauth ) त्यौहार हिंदू संस्कृति में शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं। हालांकि बदलते दौर में अब इस दिन भी पतियों को ठीक-ठाक रिस्पेक्ट मिल जाए यही बहुत है। दरअसलसोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलीब्रेशन का अनोखा वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, इसमें पत्नी की अनोखी पूजा देखकर आप शायद ही अपनी हंसी को रोक पाएं।

bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में करवा चौथ की पूजा कर रही एक महिला को देखा जा सकता है। सीन की शुरुआत में एक महिला छन्नी से आकाश की तरफ देख रही है। इसके बाद जैसे ही कैमरा नीचे पैन होता है, तो अचरच भरा नजारा देखने को मिलता है। दरअसल ये महिला अपने पति की छाती पर बैठी है। वो छन्नी से आकाश देखती है फिर पति का चेहरा देखती है। वहीं पति दर्द से कराह रहा है। इसके बाद पत्नी अपने पति को लोटे से पानी पीने के लिए कहती है, मना करने पर वो पूरे लोटे का पानी उस पर उड़ेल देती है। इसके बाद तो ये महिला पूरे फॉर्म आ जाती है, वो पति को झाड़ू से पीटती है।

Latest Videos


 



यही है भारत का असली करवा चौथ

ये एक फनी वीडियो है, जिसमें पति-पत्नी मस्ती मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो गया है, इसे अब तक हजारों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं। कॉमेंट सेक्शन में यूजर्स ने पति-पत्नी की इस फनी रील पर उन्हें बधाइयां दी है। एक शक्स ने लिखा- भाई यही है असली करवा चौथ, बाकि जगहों पर खूब ड्रामेबाजी होती है। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर