Karwa Chauth के पहले भाभी ने खोलकर रख दी पतियों की पोल ! इस पेंच में ना फंसे

Published : Oct 12, 2024, 07:53 PM ISTUpdated : Oct 12, 2024, 08:22 PM IST
karwa chauth

सार

करवा चौथ पर पत्नियां पति से गिफ्ट की उम्मीद करती हैं, लेकिन अक्सर उन्हें एक ही जवाब मिलता है। इस वीडियो में एक लड़की ने इस कॉमन डायलॉग को मजेदार अंदाज में पेश किया है।

वायरल न्यूज, karwa chauth 2024 women preparations funny viral video । साल 2024 में करवा चौथ पर्व 20 अक्टूबर को सेलीब्रेट किया जाएगा। महिलाओं ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस कठिन व्रत के लिए शादीशुदा महिलाएं खूब तैयारी करती है। पूरे दिन निर्जला उपवास करती हैं। शाम को पहले छलनी से पहले चांद को फिर पति को देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं । इससे पहले माता की पूजन- अर्चना की जाती है। वहीं विवाहिद महिलाएं पूरे सोलह ऋंगार करती हैं। खूब सजती संवरती हैं। वहीं उन्हें पति से बड़े गिफ्ट की उम्मीद भी होती है। अक्सर पत्नियां इस मौके पर पति से डायमंड या गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड रखती हैं। कई बार महंगी साड़ियां, लहंगा या दूसरे फैशनेबल कपड़े भी डिंमांड में रहते हैं। वहीं कई सारी जगहों पर आईफोन, लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स की उम्मीद भी वाइफ करती है। हालांकि ज्यादातर घरों में पति से गिफ्ट की उम्मीद लगाई महिलाओं को एक कॉमन डायलॉग सुनने को मिलता है। वायरल वीडियो में एक लड़की ने इसे बहुत फनी अंदाज में पेश किया है।

भाभी ने खोल कर रख दी सभी पतियों की पोल

Bridal lehenga के इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में भाभी जी करवा चौथ पर पुरुषों द्वारा बोले जाने वाला कॉमन डायलॉग बता रही हैं। ऑरेंज टी शर्ट पहने एक महिला सबसे पहले कहती हैं- भाई वो कौन से हसबैंड होते हैं जो अपनी पत्नी को करवा चौथ पर नए- नए कपड़े दिलवा रहे हैं, सोने में तौल रहे हैं... वगैरह.. वगैरह । एक हमारे पति हैं जिनके पास एक रटा- रटाया डायलॉग होता है..तुझे क्या दूं.. सब कुछ तेरी ही तो है..मुझे पसंद नहीं ये सब चोचलेबाजी । भाई तुम्हें पसंद नहीं लेकिन मुझे तो है पसंद चोचलेबाजी...मेरे साथ करो चोचलेबाजी...
 

 

 

पतियों की पोल खोलती पोस्ट

करवा चौथ पर पतियों की पोल खोलती ये रील इंटरनेट यूजर्स को पसंद आ रही है। कुछ नेटीजनस ने इस पर रिएक्ट करते हुए भाभी की बात को सौ फीसदी सच बताया है। वहीं महिलाों को आगाह किया है कि वे इस बार श्योर गिफ्ट लेकर ही मानें।

ये भी पढ़ें- 

टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर बनाई Ratan Tata की Pics, टैलेंट देख दंग रह जाएंगे आप !

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह