ट्रैफिक पुलिस ने Bike का चालान तो काट दिया, मगर जो वजह बताई उसे सुन घूम जाएगा सिर

केरल में ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में एक बाइक का चालान काटा है। मगर इसकी जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है। पुलिस ने चालान की जो रसीद जारी की है, उसके मुताबिक बाइक में पर्याप्त पेट्रोल नहीं था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 11:26 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 07:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम। अब तक आपने देखा होगा कि हेल्मेट नहीं पहनने या फिर सुरक्षा से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल पूरा नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस बाइकर्स से जुर्माना वसूलती है और इसके लिए चालान काट देती है। मगर केरल से चालान को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चालान की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इसके लिए केरल पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। 

वायरल हो रही इस रसीद में ट्रैफिक पुलिसन ने चालान करने की जो वजह बताई है वह हैरान करने वाली है। जिस शख्स को यह रसीद मिली है, उसने बताया कि पुलिस को चालान करने की कोई और वजह नहीं मिली तो बाइक में पर्याप्त पेट्रोल नहीं होने की वजह निकाल दी। इस शख्स ने कहा, चालान में कहा गया है कि आरोपित व्यक्ति पर्याप्त ईंधन के बिना बाइक चला रहा था। केरल पुलिस ने यह ई-चालान फोटो के साथ व्यक्ति के पते पर भेजी है। शख्स ने फेसबुक अकाउंट पर यह रसीद पोस्ट भी की है, जहां से यह वायरल हो रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का नाम बासिल श्याम है और जब चालान जारी हुआ तो वह अपनी बुलेट मोटर साइकिल ड्राइव कर रहा था। चालान की रकम में 250 रुपए का उल्लेख है। जब यह चालान काटा गया, तब श्याम अपने ऑफिस जा रहे थे। तब वह विपरित दिशा में ड्राइव कर रहे थे, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने उन्हें रोका और ढाई सौ रुपए का चालान काट दिया। जब वह दफ्तर पहुंचकर रसीद देखे, तो उसमें जो वजह बताई गई थी, दूसरी थी। 

भारतीय मोटर अधिनियम में ऐसा कोई खंड नहीं 
ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिए गए रसीद में स्पष्ट लिखा था कि बाइक में पर्याप्त पेट्रोल नहीं होने की वजह से चालान हुआ। हालांकि, भारतीय मोटर वाहन अधिनियम या राज्य के कानून में ऐसा कोई खंड नहीं है, जो किसी को कम ईंधन के साथ गाड़ी चलाने से रोकता हो। वहीं, एक ने दावा किया केरल में कर्मिशल वाहनों के लिए ऐसा नियम है कि अगर बस, कार, वैन या ऑटो में पर्याप्त ईंधन नहीं है तो उस पर ढाई सौ रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Share this article
click me!