केरल में ट्रांसजेंडर कपल ने वेलेंटाइन डे पर की शादी, एक है बॉडी बिल्डर तो एक है मॉडल

Published : Feb 15, 2023, 12:11 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 05:19 PM IST
transgender wedding praveen nath3

सार

बता दें कि प्रवीण बॉडी बिल्डर हैं और ट्रांसजेंडर श्रेणी में मिस्टर केरला का खिताब भी जीत चुके हैं। वहीं रिशाना मिस मालाबार का खिताब जीत चुकी हैं।

वायरल डेस्क. केरल के पलक्कड़ से एक अजीबोगरीब शादी का मामला सामने आ रहा है। यहां रहने वाला ट्रांसजेंडर कपल वेलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंध गया। ट्रांसजेंडर प्रवीण नाथ और रिशाना आयशू लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करने के बाद दोनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि प्रवीण बॉडी बिल्डर हैं और ट्रांसजेंडर श्रेणी में मिस्टर केरला का खिताब भी जीत चुके हैं। वहीं रिशाना मिस मालाबार का खिताब जीत चुकी हैं। शुरुआत में दोनों के परिवारों ने इनके रिश्ते का विरोध किया था हालांकि, बाद में वे इस शादी के लिए राजी हो गए और शादी में शामिल भी हुए।

केरल के पहले ट्रांसजेंडर बॉडी बिल्डर

प्रवीण और रिशाना थ्रिसूर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। प्रवीण जन्म के दौरान लड़की थे पर उनमें लड़का बनने की चाहत थी। एक समय वे अपने शरीर से परेशान होकर आत्महत्या तक करना चाहते थे पर बाद में उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन हुआ और वे लड़का बन गए। इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में नाम कमाया। वे केरला के पहले ट्रांसजेंडर बॉडी बिल्डर भी हैं। देखें वीडियो…

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह