खाने को आटा-दाल नहीं और तुर्की को दान दिए 30 मिलियन डॉलर? लोगों ने पाक पीएम के इस ट्वीट पर लिए मजे

पाकिस्तान के पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तुर्की-सीरिया के भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए एक गुमनाम पाकिस्तानी की 30 मिलियन डॉलर की मदद के बारे में जानकर काफी प्रभावित हुआ हूं। इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वायरल डेस्क. आतंकवाद का घर माना जाने वाला पाकिस्तान आर्थिक संकट में बुरी तरह फंसा हुआ है। यहां महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है और लोग आटे-दाल तक को तरस गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऐसा ट्वीट किया, जिससे पाकिस्तान की और जमकर किरकिरी हो रही है। पाक पीएम ने तुर्की में आए भूकंप के बाद दावा किया एक पाकिस्तानी नागरिक ने तुर्की की मदद के लिए 30 मिलियन डॉलर (लगभग 250 करोड़ रु) दान किए हैं। अब पाक पीएम को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

पाक पीएम ने ट्वीट में क्या लिखा?

Latest Videos

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तुर्की-सीरिया के भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए एक गुमनाम पाकिस्तानी की 30 मिलियन डॉलर की मदद के बारे में जानकर काफी प्रभावित हुआ हूं। ये परोपकार का ऐसा उदाहरण है जो ऐसी विपरीत परिस्थितियों में मानवता को विजयी दिलाने में मदद करता है।’ पाक पीएम के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

पुनीत नाम के यूजर ने लिखा, ‘उस गुमानाम पाकिस्तानी ने भी खुद पाकिस्तान की मदद करने की जगह तुर्की को दान देना ज्यादा बेहतर समझा ये जानते हुए कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में पैसों के लिए भीख मांग रहा है। क्योंकि वह गुमनाम पाकिस्तानी जानता है कि आपको पैसे दिए तो आप आतंकवाद को बढ़ावा देने में उसका इस्तेमाल करेंगे’। आयशा नाम की यूरज ने लिखा, ‘हैरानी की बात है कि उस पाकिस्तानी शख्स ने पाकिस्तान की एंबेसी जाकर उनकी मदद की पेशकश क्याें नहीं की?’। वहीं फातिमा नाम की यूजर ने लिखा, ‘इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तानियों को अपनी भ्रष्ट सरकार पर जरा भी भरोसा नहीं है।’ विपिन नाम के यूजर ने लिखा, 'खाने को आटा-दाल नहीं है और चले 30 मिलियन डॉलर की मदद करने।'

यह भी पढ़ें : Valentine Day पर मिलें NDRF के रोमियो और जूली से जिन्होंने तुर्की में बचाई 6 साल की बच्ची की जान

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।