Valentine Day पर मिलें NDRF के रोमियो और जूली से जिन्होंने तुर्की में बचाई 6 साल की बच्ची की जान

Published : Feb 14, 2023, 10:47 AM ISTUpdated : Feb 14, 2023, 10:57 AM IST
romeo julie turkey rescue2

सार

रोमिया और जूली ने अपनी सूंघने की शक्ति से पता लगा लिया था कि मलबे में कोई दबा हुआ है जो जीवित है। इसके बाद बचाव दल ने धीरे-धीरे मलबा हटाना शुरू किया।

वायरल डेस्क. तुर्की में आए भयानक भूकंप से अबतक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों के जिंदा बचने की उम्मीदें कम होती जा रही है। इसी बीच भारत की एनडीआरएफ टीम के दो स्रिफर डॉग्स ने रोमियाे-जूली ने कुछ ऐसा किया, जिससे अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

जब मलबे में रोमियो-जूली को मिले ये संकेत

तुर्की भेजे गए भारत के बचाव दल के इन स्निफर डॉग्स ने मलबे में दबी छह साल की बच्ची की जान बचाई है। दरअसल, एनडीआरएफ की टीम यहां नुरदागी इलाके में राहत और बचाव कार्यों में जुटी थी। तभी मलबे के पास रोमिया और जूली की जोड़ी ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। टीम समझ गई कि जरूर मलबे में कोई जीवित व्यक्ति है।

अंदर दबी थी छह साल की बच्ची

रोमिया और जूली ने सूंघने की जबर्दस्त शक्ति से पता लगा लिया था कि मलबे में कोई दबा हुआ है, जो जीवित है। इसके बाद बचाव दल ने धीरे-धीरे मलबा हटाना शुरू किया तो उसके नीचे एक छोटी सी बच्ची जीवित मिली। बच्ची की पहचान छह साल की बेरेन के रूप में हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

एक हफ्ते से राहत व बचाव कार्य जारी

बता दें कि तुर्की-सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 की तीव्रता का भयानक भूकंप आया था, जिससे सैंकड़ों इमारतें, सड़कें, हवाई पट्टी सबकुछ तबाह हो गया। बड़ी इमारतों के गिरने से सबसे ज्यादा मौतें हुईं। वहीं भूकंप के बाद लगातार आए कई आफ्टर शॉक से भी कई लोगों की जान चली गई। इसके बाद से ही यहां राहत व बचाव कार्य जारी है, जिसमें पीएम मोदी के निर्देश पर सबसे पहले भारतीय सेना व एनडीआरएफ की टीम मदद के लिए तुर्की पहुंची थी।

यह भी पढ़ें : हजारों टन मलबे में दबे रहने के बाद भी जिंदा मिला ये डॉगी, चेहरा देखकर रेस्क्यू टीम भी भावुक हो गई

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video