एयर-शो में यह विमान आकर्षण का केंद्र रहा। इसकी टेल पर पवन पुत्र भगवान हनुमान गदा लिए नजर आते हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. बेंगलुरु के येलहांका में चल रहे 14वें एयर शो एयरो इंडिया में हनुमान जी की तस्वीर के साथ उड़ान भर रहा HLFT-42 विमान सुर्खियों में है। HLFT-42 नेक्स्ट जनरेशन का सुपरसोनिक लढ़ाकू विमान है, जो ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विमान की टेल पर बजरंगबली
एयर-शो में यह विमान आकर्षण का केंद्र रहा। इसकी टेल पर पवन पुत्र भगवान हनुमान गदा लिए नजर आते हैं। वहीं बजरंगबली की तस्वीर के नीचे कैप्शन है 'द स्टॉर्म इस कमिंग' यानी तूफान आ रहा है। एयरशो के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।
मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड थीम
13 फरवरी से शुरू हुए इस पांच दिवसीय एयर शो की थीम मेक इन इंडिया एंड मेक फॉर द वर्ल्ड है। इसी के तहत यहां स्वदेशी टेक्नोलॉजी से निर्मित विमान व तकनीकें प्रदर्शित की जा रही हैं।
खबर अपडेट हो रही है...