म्युजिक कम्पोजर और यूट्यूबर मयूर जुमानी का 'खाली छोरी पटाता है' डायलॉग का रीमिक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक 83 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कोई भी चीज वायरल होने में वक्त नहीं लगता। कुछ इसी तरह से एक म्यूजिक कम्पोजर और यूट्यूबर मयूर जुमानी (Mayur Jumani) इन दिनों चर्चा में है। जो अपने म्यूजिक के जरिए डायलॉग का मैशअप करते नजर आ रहे हैं। फेमस आर्टिस्ट यशराज मुखाते की तरह मयूर भी डायलॉग पर म्यूजिक क्रिएट कर उसे वायरल करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बिहारी बाबू का डायलॉग 'खाली छोरी पटाती है' (khali chori patata hai) का रिमिक्स वर्जन पेश किया ,जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं यह इंटरेस्टिंग वीडियो..
YouTuber मयूर जुमानी ने हाल ही में छात्रों के बारे में एक आदमी के मीडिया बाइट का रीमिक्स बनाया है। दरअसल, ये वीडियो बिहार के पूर्णिया जिले के एक व्यक्ति पर आधारित है, जिसका लगभग एक साल पहले एक समाचार एजेंसी ने इंटरव्यू लिया गया था, जब कई भारतीय राज्य COVID-19 के कारण लॉकडाउन लगा था। वह व्यक्ति शिकायत कर रहा था कि COVID प्रतिबंधों के कारण लोगों की नौकरी चली जाएगी और छात्रों को स्कूलों और कॉलेजों से कोई लेना-देना नहीं है। इस वीडियो में इस आदमी का कहना है कि लॉकडाउन के कारण छात्रों के पास करने के लिए कोई पढ़ाई नहीं है और सिर्फ लड़कियों के पीछे भागते हैं। यह पूछे जाने पर कि सरकार इस बारे में क्या कर सकती है, उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि वह छात्रों को नौकरी दे सकती है या शिक्षण संस्थानों को फिर से खोल सकती है। "सबका पढ़ाई लिखाई जो है... सब स्टूडेंट... खाली छोरी पटाता है।"
इसे भी पढ़ें- साड़ी पहन लड़कियों को मात देते हैं यह देसी बॉयज, देखें उनका कातिलाना अंदाज
दूल्हे की बात सुनकर भड़के यूजर्स, कहा- सरकारी नौकरी वाले की इतनी घटिया मानसिकता, वीडियो वायरल
मयूर जुमानी ने इसपर अपना वर्जन 1 मार्च को शेयर किया था, जो तेजी से YouTube पर वायरल हो रहा है। अबतक इसे 83 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, लगभग 5 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स उनके टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'भाई ये मास्टरपीस बनाया है।' वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि 'इस वीडियो को देखने के बाद उसकी हंसी नहीं रुक रही है।'
बता दें कि इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किए जाते हैं। म्यूजिक कम्पोजर यशराज मुखाते इस तरह के कई वीडियो बना चुके है। जिसमें उनका ‘रसोड़े में कौन था’, ‘टॉमी कुत्ता’ और ‘पावरी हो रही है’ खूब वायरल हुआ था। अब इस लिस्ट में मयूर जुमानी का नाम भी जुड़ गया है।
इसे भी पढ़ें- Russia Ukraine War:धमाकों की आवाज सुनकर सहम गए गोरिल्ला मां-बेटे; कोई नहीं जानता बचेंगे या मरेंगे
Russia Ukraine War:बच्चों को मरता देखकर फटा जा रहा मांओं का कलेजा; अब कोई महफूज नहीं