- Home
- World News
- Russia Ukraine War:धमाकों की आवाज सुनकर सहम गए गोरिल्ला मां-बेटे; कोई नहीं जानता बचेंगे या मरेंगे
Russia Ukraine War:धमाकों की आवाज सुनकर सहम गए गोरिल्ला मां-बेटे; कोई नहीं जानता बचेंगे या मरेंगे
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर यूक्रेन की राजधानी कीव के जू(zoo) में मौजूद पूर्वी तराई या ग्राउर गोरिल्ला( Lowland Gorilla) मां और उसके बेटे की है। यह एक दुर्लभ यानी विलुप्त होती गोरिल्ला प्रजाति है, जो पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो( eastern Democratic Republic of the Congo) में पाई जाती है। युद्ध के दौरान होते धमाकों के बीच उसे ऐसे डरे-सहमे देखा जा सकता है। (Getty Images)
यह तस्वीर Euronews Green के twitter (@euronewsgreen) पर शेयर की गई है। इसमें लिखा गया कि पिछले हफ्ते जब कीव के जू के पास भारी लड़ाई की सूचना मिली, तो सोशल मीडिया पर जानवरों को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। धमाकों की आवाजें सुनकर हाथी और अन्य कमजोर प्रजातियों के जानवर डर जाते हैं। उन्हें शांत करने दवाएं देनी पड़ रही हैं।
यह तस्वीर @LorenzoTheCat के twitter पेज से ली गई है। इसमें लिखा गया कि कीव के पास के एक चिड़ियाघर(zoo) से जानवरों को सुरक्षित निकालकर पोलैंड के पॉज्नान(Poznan in Poland) ले जाया गया है।
यह तस्वीर कीव के जू की है, जिसमें 2600 से अधिक जानवर हैं। इनमें एक टोनी नाम की सिल्वरबैक (Silverback) भी है। बता दें कि एडल्ट नर गोरिल्ला(gorillas) को सिल्वरबैक के नाम से भी जाना जाता है। यहां के जानवरों को मौता का साया मंडरा रहा है।
नेचरवॉच फाउंडेशन(Naturewatch Foundation) ने tweet किया कि कीव के पास डेमीडिव( Demydiv) में बिजली नहीं है। यहां 100 से अधिक जानवर मौजूद हैं। हालांकि यहां उनके लिए अभी खाने का इंतजाम है। जानवरों को निकालने का काम जारी है, लेकिन इसमें समय लगता है।
यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War:बच्चों को मरता देखकर फटा जा रहा मांओं का कलेजा; अब कोई महफूज नहीं