वायरल डेस्क। गरीबी उम्र और किसी की पहचान नहीं देखती. आंधी-बारिश, धूप कुछ भी हो, पेट भरने के लिए रोज़ काम करना ही पड़ता है. बारिश के मौसम में गरम खाने, कॉफी-चाय की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में कई लोग बारिश में भी अपना काम करते रहते हैं. अगर कोई अच्छी जगह पर बैठकर काम करे तो किसी को कुछ नहीं लगता. लेकिन कुछ लोग बारिश में भी सड़क किनारे खड़े होकर काम करते हैं. उनके लिए उस दिन का पेट भरना ज़रूरी होता है. आज हम आपको ऐसे ही एक परिवार के बारे में बता रहे हैं, जो रोज़ अपना पेट भरने के लिए संघर्ष करते हैं.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक माँ और उसके दो बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भुट्टा बेच रहे हैं. @swagsedoctorofficial इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है. इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा सकारात्मक वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. वायरल वीडियो में दो बच्चे अपनी माँ को भुट्टा बेचने में मदद करते नज़र आ रहे हैं.
सड़क किनारे एक छोटी सी दुकान लगाकर महिला भुट्टे भून रही है. हल्की बारिश हो रही है, फिर भी वह सड़क किनारे खड़े होकर भुट्टे बेच रही है. इसी दौरान सड़क किनारे एक कार रुकती है. कार रुकते ही बच्चे दौड़कर आते हैं और पूछते हैं, "गरम भुट्टा चाहिए?"
कार में बैठा शख्स एक भुट्टे की कीमत पूछता है. बच्चे बताते हैं कि 20 रुपये और 30 रुपये वाले हैं. आप कौन सा लेंगे? कार में बैठा शख्स 30 रुपये वाला मांगता है. बच्चे अपनी माँ के पास जाकर भुना हुआ भुट्टा लाकर देते हैं. भुट्टा लेते हुए शख्स मज़ाक करता है, "मेरे पास तो पैसे ही नहीं हैं!" बच्चे हँसते हुए कहते हैं, "दीजिये." फिर शख्स 100 रुपये देता है. 100 रुपये मिलते ही बच्चे अपनी माँ के पास जाते हैं. कार में बैठा शख्स छुट्टे मांगता है तो बच्चे कहते हैं, "अम्मा के पास हैं." शख्स कहता है, "मुझे छुट्टे नहीं चाहिए" और बच्चों की तरफ हाथ हिलाकर चला जाता है.
इस वीडियो को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं और हज़ारों कमेंट्स आए हैं. वीडियो देखने वाले लोग कह रहे हैं कि ऐसे ही एक-दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते रहना चाहिए. तभी समाज खुशहाल रहेगा. बच्चों की मुस्कान देखकर मन खुश हो जाता है. यह एक सकारात्मक वीडियो है.