Kiss Challenge: सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक चैलेंज वायरल होते रहते हैं। इस बार एक नए तरह का 'किस चैलेंज' ट्रेंड कर रहा है, जिसमें दो लोग आमने-सामने बैठते हैं और उनके बीच से एक पेपर गिराया जाता है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड सेटर गेम आते ही रहते हैं। आइस बाथ चैलेंज, किकी चैलेंज... सोशल मीडिया से ही वायरल हुए थे। एक बार कोई भी चैलेंज डालकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दे, तो बस समझो वह वायरल हो गया। लोगों को पसंद आया तो वह अपने आप वायरल हो जाता है। TikTok, Twitter, Instagram पर ऐसे चैलेंज ट्रेंड खूब देखने को मिलते हैं। नया कोई भी चैलेंज आते ही उसका कंटेंट क्रिएट करने वालों की एक बड़ी संख्या तैयार हो जाती है। पर ऐसे चैलेंज करते समय जान का खतरा भी बना रहता है। इसलिए सावधानी बरतते हुए ही इन्हें करना चाहिए। कई बार ऐसे भी चैलेंज होते हैं, जिनमें कोई खास मेहनत नहीं होती और आसानी से किए जा सकते हैं। अब ऐसा ही एक चैलेंज सोशल मीडिया पर आया है।

किस चैलेंज। इसमें आपके सामने बैठे व्यक्ति को किस करना होता है। 'नो कॉन्टेक्स्ट ह्यूमन्स' नाम के एक्स पेज ने सोमवार को यह वीडियो पोस्ट किया है। इसमें दो लोगों को कुर्सी पर आमने-सामने बैठाया जाता है। दोनों का मुंह एक-दूसरे के सामने होता है। इसके बाद उनके बीच से तीसरा व्यक्ति एक पेपर ऊपर से नीचे गिराता है। दोनों को यह पेपर अपने होंठों से पकड़ना होता है। जो पकड़ लेता है, वह जीत जाता है और नहीं तो उसे किस तो मिलता ही है।

Latest Videos

यह वीडियो अब तक 9.1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इस पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं और लोग इसे एक 'क्रेज़ी गेम' बता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'काश! मेरे कॉलेज कैंपस में भी ऐसे गेम होते.. मज़ा आ जाता'। वहीं एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए लिखा कि वहां टीम बिल्डिंग ट्रेनिंग में ऐसे गेम खिलाए जाएं तो शायद कुछ काम बने। एक और यूजर ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा कि सामने बैठी लड़की कितनी सुंदर है, इस पर इस गेम का भविष्य निर्भर करता है। वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि यह गेम खेलते समय अपने दांतों का खास ख्याल रखें।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina