अब Kolkata मेट्रो में हुआ कांड ? वायरल हो रहा वीडियो

Published : Aug 16, 2024, 09:59 PM ISTUpdated : Aug 16, 2024, 10:27 PM IST
kolkata metro rail

सार

कोलकाता मेट्रो में एक युवक द्वारा किये गए अजीबोगरीब डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को 'गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला तिल' गाने पर बेतरतीब ढंग से डांस करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल न्यूज, kolkata metro rail boy funny dance video goes viral । कोलकाता में सरकारी अस्पताल में रेप और मर्डर की हत्या से पूरा देश उबल रहा है। वहीं सिटी ऑफ जॉय के नाम मशहूर इस शहर के लोग वापस अपने काम में जुट गए हैं। वहीं रील्स बनाने वाले और तमाशबीन के लिए लाइफ नॉर्मल हो चुकी है। ये सब हम आपसे इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि कोलकाता मेट्रो रेल से एक लड़का का फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कोलकाता मेट्रो का वीडियो हो रही तेजी से वायरल

दिल्ली मेट्रो के वीडियो तो तकरीबन हर दिन वायरल होते हैं। वहीं इस बार  कोलकाता मेट्रो रेल की रील चर्चाओं में है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक सेंटर में खड़े होकर अचानक से डांस करने लगता है। वो बेहद अजीबोगरीब डांस स्टेप करता दिख रहा है। इस दौरान यहां बैठी फीमेल पैसेंजर मंद-मंद मुस्कराती हुई नजर आ रही हैं।  
टी-शर्ट और जींस पहने ये दुबला पतला लड़का बॉलीवुड सॉन्ग लड़का 'गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला तिल' सॉन्ग पर बेतरतीब तरीके से डांस कर रहा है। उसे ऐसा करता देख लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं कुछ फीमेल पैसेंजर इस लड़के को इग्नोर कर रही हैं।

 

 

 

नेटीजन्स ने किया युवक को ट्रोल

delhi.connection इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये क्लिप शेयर किया गया है। इसमें कैप्शन दिया गया, 'इसके डांस में कुछ तो बात है।' वहीं रील पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं, एक यूजर ने लिखा- सब के सब अपनी हंसी दबा के बैठे हैं । वही दूसरे नेटीजन्स ने लिखा- मां जी देख लिया अपनी लापरवाही का नतीजा, इसको 2 बूंद जिंदगी की पिलानी चाहिए थी । ज्यादातर लोगों ने इस युवक को ट्रोल किया है।

ये भी पढ़ें-

Noodles का चस्का : पल भर में दर्द में बदली खुशी ! लोग बोले- मिट गई खुजली

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
Rapido Viral Video: रात 10 बजे गूगल मैप्स फेल, डर में फंसी टूरिस्ट, भरोसे की सवारी बनी रैपिडो राइडर