ये पुरूष नहीं महिला है, जानिए क्यों आ गई इनके चेहरे पर दाढ़ी और मूंछ

बचपन में हुई एक बीमारी और उसके इलाज से महिला को कुछ साइड इफेक्ट्स हुए और इसका नतीजा हुआ कि उसके चेहरे पर दाढ़ी और मूंछ आ गई। महिला काे अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, तो जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया। 

कैलिफोर्निया। महिलाओं की खूबसूरती खासकर उनका चेहरा होता है, मगर तब क्या हो जब किसी महिला का चेहरा पुरुषों जैसा बन जाए यानी उन पर दाढ़ी-मूंछ आ जाए। वो भी थोड़ी नहीं बल्कि, बहुत ज्यादा। ऐसा ही एक मामला अमरीका के कैलिफोर्निया से सामने आया है। यहां 40 साल की एक महिला, जिसका नाम लारे पर्किंस है, के चेहरे पर घनी दाढ़ी और मूंछ है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। 

दरअसल, ट्रोलर्स को लारे को ट्रोल करने का मौका तब मिला, जब उन्होंने खुद के चेहरे पर घने बाल के साथ की अलग-अलग पोज में कुछ फोटो पोस्ट कर दी। ट्रोलर्स को सच्चाई मालूम नहीं थी, इसलिए उन्होंने बिना जाने-समझे लारे को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, लारे पर्किंस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया और अपनी इस परेशानी की वजह भी बताई। 

Latest Videos

बीमारी और दवा के साइड इफेक्ट्स हुई हालत 
लारे पर्किंस ने बताया कि जब 12 साल की थीं, तब उन्हें पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic Ovary Syndrome) का इलाज कराना पड़ा था। इस बीमारी के कुछ साइड इफेक्ट्स हुए, जिसके बाद उनके चेहरे पर पुरुषों की तरह दाढ़ी और मूंछ उग आई। डॉक्टरों के अनुसार, बीमारी और बाद में इलाज के लिए इस्तेमाल किए गए दवा के असर से उनमें मेल हार्मोन एंड्रोजन (Male hormone Androgen) बढ़ गए और इसी वजह से चेहरे पर बाल उगने लगे। 

'अब दाढ़ी-मूंछ आ ही गई है तो क्या करूं'
हालांकि, लारे का कहना है कि शुरु में उन्हें इसकी वजह से थोड़ी शर्मिंदगी होती थी और वे बाहर कम ही निकलती थीं। जब निकलतीं, तो चेहरा ढंक कर रखती थीं, मगर बाद में उन्हें इसकी आदत हो गई और चेहरा ढंकना छोड़ दिया। उन्होंने इसे अपने व्यक्तित्व का एक हिस्सा मान लिया और इसी तरह सबके सामने आने-जाने लगीं। उन्होंने कहा, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं या सोचते हैं। इसे कभी भी हटवाउंगी नहीं और न ही शेविंग कराऊंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सही है कि महिलाओं को दाढ़ी-मूंछ नहीं होती। अगर उनमें ये आती है, तो यह सामान्य नहीं है, मगर अगर किसी भी वजह से ये आ ही गई तो उसके लिए क्या किया जा सकता है। क्या इसकी वजह से उस महिला को सम्मान नहीं मिलना चाहिए। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'