Viral Video: Snake Man वावा सुरेश की हालत में सुधार, ICU से वार्ड में हुए शिफ्ट, इन्हें 300 बार काट चुके सांप

मशहूर वन्यजीव संरक्षक वावा सुरेश (Vava Suresh) की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। शुक्रवार को उन्हें आईसीयू से निकालकर वार्ड में शिफ्ट किया गया। केरल सरकार (Kerala Government) उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। सुरेश को बीते सोमवार को कोबरा सांप (Cobra Snake) ने तब उनके जांघ पर काट लिया था, जब वे उसका रेस्क्यू कर बोरे में पैक कर रहे थे। 

नई दिल्ली। स्नेक मैन (Snake Man) के नाम से चर्चित वावा सुरेश की हालत में सुधार होने लगा है। फिलहाल वह केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में भर्ती हैं। उनकी हालत में सुधार के बाद गुरुवार को वेंटिलेटर हटा लिया गया था। शुक्रवार को उन्हें वार्ड में ले जाया गया। उनके स्वास्थ्य की केरल सरकार खुद मॉनीटरिंग कर रही है। 

वावा सुरेश वन्य जीव संरक्षक हैं। उन्हें बीते सोमवार 31 जनवरी को कोबरा सांप ने जांघ पर काट लिया था। सुरेश इस सांप का रेस्क्यू करके उसे एक बोरी में डालने की कोशिश कर रहे थे। सांप द्वारा काटने के बावजूद सुरेश ने उसे पकड़ लिया और बोरे में पैक किया। इसके बाद लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए। इस दौरान रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 

Latest Videos

 

 

सोमवार को कोबरा सांप ने जांघ पर काटा था
48 साल के सुरेश ने बीते दो दशक में अब तक पचास हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। इसमें दो सौ से अधिक किंग कोबरा शामिल हैं। हालांकि, इससे पहले उन्हें करीब 300 बार सांपों ने काटा है, मगर ऐसी हालत उनकी पहली बार हुई। सोमवार को सांप काटने के बाद उन्हें गवर्नमेंट कोट्टायम मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें एंटी वेनम दिया गया। 

देशभर में लोग मांग रहे दुआ 
सुरेश की सलामती के लिए देशभर में लोग दुआ मांग रहे हैं। उनके कारनामे और किस्से नेशनल जियोग्रॉफिक चैनल और एनिमल प्लेनेट चैनल पर भी दिखाए गए हैं। इससे पहले वर्ष 2020 में उन्हें वाइपर सांप ने काटा था। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: फ्रिज खोलते ही शख्स को दिखी यह चीज, सावधान! कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें

सांप पकड़ने में महारत हासिल है 
सुरेश लोगों के घर में निकले जहरीले सांपों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ आते हैं। उन्हें सांप पकड़ने में महारत हासिल है। बीते सोमवार को एक घर में सांप निकला, तो उन्हें बुलाया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें सांप को पकड़कर वह बोरे में रखने का प्रयास कर रहे हैं तभी वह उनके जांघ पर काट लेता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन