हर हफ़्ते मेक्सिको से न्यूयॉर्क 3200 km का सफर, जानिए क्यों कर रही है ये लड़की?

Published : Apr 12, 2025, 12:22 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

सार

एक युवती हर हफ़्ते मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क सिटी कानून की पढ़ाई करने जाती है। वह मैनहट्टन के एक लॉ स्कूल में पढ़ती है और हर हफ़्ते 4,000 मील से ज़्यादा यात्रा करती है।

अगर हमें पढ़ने या नौकरी करने के लिए दूर कहीं एडमिशन मिल जाता है, तो हम उस जगह पर शिफ्ट हो जाते हैं। हम वहां आने-जाने के बारे में नहीं सोच सकते। लेकिन, यह युवती हर दिन लंबी दूरी तय करके कानून की पढ़ाई कर रही है। हर हफ्ते 30 वर्षीय नैट सेडिलो क्लास में भाग लेने के लिए मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क सिटी की यात्रा करती है। 

वह मैनहट्टन के एक बेहतरीन लॉ स्कूल में अंतिम सेमेस्टर की छात्रा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह सोमवार की सुबह विमान से वहां जाती है। वह मंगलवार की रात तक मेक्सिको लौट आती है। 

नैट सेडिलो का कहना है कि यह थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इसके अपने फायदे भी हैं। सेडिलो और उनके पति सैंटियागो पिछले साल ब्रुकलिन से मेक्सिको शिफ्ट हो गए थे। बेहतर मौसम और किफायती खर्च को ध्यान में रखते हुए वे मेक्सिको सिटी में शिफ्ट हो गए। हालांकि, सेडिलो ने न्यूयॉर्क में अपनी कानून की पढ़ाई जारी रखी। 

जनवरी से इन उड़ानों, भोजन और न्यूयॉर्क में थोड़े समय के प्रवास के लिए उन्होंने 2,000 डॉलर से अधिक (लगभग 1.7 लाख रुपये) खर्च किए हैं। 13 सप्ताह के सेमेस्टर के दौरान, उन्होंने 4,000 मील (3200 km.) से अधिक की यात्रा की है। 

PREV

Recommended Stories

बनारस में 'डायपर वाला पेड'? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें