शेर ने इंसान को सिखाया चिड़ियाघर में नियमों का पाठ, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

चिड़ियाघर में शेर के बाड़े के पास उत्पात मचा रहे युवकों को शेर ने धीरे से नियमों का पालन करने का इशारा किया। एक युवक ने शेर को खाना खिलाया, तो दूसरे ने बाड़े में हाथ डालकर वीडियो बनाया, जिसपर शेर ने शांति से हाथ बाहर निकालने की कोशिश की।

चिड़ियाघर में जानवरों को देखने जाने वाले कई लोग अक्सर हद से ज़्यादा उत्साहित हो जाते हैं और नियमों का उल्लंघन करते हैं। जानवरों के सामने सेल्फी लेने, वीडियो बनाने जैसे कई कारनामे करते हुए लोग मुसीबत में पड़ चुके हैं। अब एक बार फिर, चिड़ियाघर गए दो युवकों ने शेर के बाड़े के पास उत्पात मचाया है। एक युवक ने शेर को खाना खिलाया, तो दूसरे ने बाड़े में हाथ डालकर मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की। कुछ देर देखने के बाद, शेर ने बिना किसी गुस्से या गरज के, युवक को नियमों का पालन करने का इशारा किया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाघ, शेर जैसे जानवरों को देखने आए युवकों ने चिड़ियाघर में उत्पात मचाया। चिड़ियाघर में दर्शकों का जानवरों को खाना खिलाना मना होता है। साथ ही, प्रतिबंधित रेखा पार करने और बाड़े के पास जाने की भी अनुमति नहीं होती है। लेकिन इन युवकों ने इन सभी नियमों को ताक पर रखकर शेर के बाड़े के पास जाकर उत्पात मचाया।

Latest Videos

 

एक युवक ने शेर के बाड़े के नीचे के गैप से उसे खाना खिलाया। शेर ने खाना खा लिया। इस घटना को दूसरे युवक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। उसने भी बाड़े में हाथ डालकर वीडियो बनाने की कोशिश की। युवक के हाथ से एक-दो बार खाना खाने के बाद, शेर वीडियो बना रहे युवक के पास आ गया।

 

 

युवक का लगभग पूरा हाथ शेर के बाड़े के अंदर था। लेकिन शेर न तो गरजा और न ही डरा। उसने धीरे से युवक का हाथ बाड़े से बाहर निकालने की कोशिश की। युवक का हाथ बाहर निकालने के बाद शेर आगे बढ़ गया। इस घटना को वहाँ मौजूद अन्य दर्शकों ने रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो किस चिड़ियाघर का है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि शेर ने साफ तौर पर युवकों को नियमों का पालन करने का इशारा किया है। ऐसे दर्शकों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। नियमों का उल्लंघन करके वे न सिर्फ जानवरों के लिए खतरा पैदा करते हैं, बल्कि खुद को भी मुसीबत में डालते हैं। अंत में, जान बचाने के लिए जानवर को गोली मारनी पड़ सकती है। इसलिए, नेटिज़न्स ने ऐसे लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री