पोहा न बनाने पर नई दुल्हन का खौफनाक कदम, पति को मिली ऐसी सजा ?

ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने अपने पति द्वारा पोहा बनाने से इनकार करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर बढ़ते मनमुटाव को दर्शाती है।

वायरल न्यूज, wife suicide over poha incident gwalior news । पति-पत्नी के बीच का रिश्ता अब बेहद नाजुक बनता जा रहा है। हर छोटी- छोटी बात पर तलाक या सुसाइड जैसी घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला ग्वालियर का है, जहां एक नवविवाहिता ने केवल इसलिए जान देदी क्योंकि उसकी डिमांड पर पति ने पोहा नहीं बनाया था।

पति ने पोहा बनाकर खिलाने से किया था इंकार 

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के फाफा कॉलोनी में रहने वाले एक फैमिली में हाल ही में शहनाइयां गूंजी थीं। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि पति- पत्नी के बीच मनमुटाव से इतनी बड़ी घटना हो जाएगी । पुलिस की दी गई इंफॉर्मेशन के मुताबिक नवविवाहिता ने महज इसलिए फांसी लगाली क्योंकि उसके पति ने पोहा बनाने से इंकार कर दिया था । वहीं अब पुलिस का शक हसबैंड और ससुराल वालों पर है।

पति ने दी सुसाइड की जानकारी

एडीशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक प्रांरभिक जांच में नवविवाहिता के पति बाल किशन ने थाने में आकर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। जब उसने वजह बताई तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल पति ने बताया था कि उसकी पत्नी ने सुबह उससे पोहा बनाने के लिए कहा था। लेकिन बालकिशन जादौन ने इससे इंकार करते हुए उसे ड्रायफ्रूट खाने के लिए दे दिए थे। इसके बाद नई दुल्हन इस बात पर झगड़ा करने लगी कि वो उसकी इतनी सी बात नहीं मान सकते, क्या उन्हें पोहा बनाना भी नहीं आता है। इसके बाद अचानक उसे क्या हुआ और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने सूचना पर मृतका का शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

पुलिस ने इस मामले में हत्या की बात से इंकार नहीं किया है। एसपी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यदि ससुराल वालों ने कविता जादौन को सुसाइड के लिए उकसाया है, या फिर उसका मर्डर किया हो तो दोषियों को उनके किए का दंड भोगना होगा।

ये भी पढ़ें -

UP Police Exam देने पहुंचा Spiderman, यूजर्स बोले- अब होगी हाइटेक जांच

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD