
वायरल न्यूज । फिल्म 'पुष्पा: द रूल' ( Pushpa: The Rule ) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसके गाने पहले ही धूम मचा रहे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का लेटेस्ट सॉन्ग 'अंगारोन' ( Angaaron ) पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस गाने के तेलुगु वर्जन 'सूसेकी' ( Sooseki ) पर एक छोटी लड़की और उसके भाई के हुक स्टेप्स करते हुए एक वीडियो क्लिप भी ऑनलाइन वायरल हो चुकी है। इसपर फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा- 😂😂..so cutee ❤️👌🏻
बच्ची की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल
इंस्टाग्राम पर वृद्धि विशाल ( Vriddhi Vishal ) द्वारा शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत लड़की के डांस स्टेप्स के साथ होती है। बैकग्राउंड में टीवी पर अपकमिंग मूवी पुष्पा: द रूल' का गाना 'सूसेकी' ( तेलुगू ) में सुनाई दे रहा है। वहीं ये छोटी लड़की उस पर पुष्पा का फेमस हुक स्टेप करती दिख रही है। वहीं वो अपने छोटे भाई को भी डांस करने के लिए एनकरेज कर रही है। इस दौरान बच्ची के एक्सप्रेशन बेहद शानदार है। भले ही वो कोई ट्रेंड डांसर नहीं है, लेकिन बच्ची की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है।
7 मिलियन से ज्यादा व्यूज
सूसूकी गाने पर जैसे ही लिटिल गर्ल ने रश्मिका मंदाना की अदाओं की नकल की, उसके छोटे भाई ने बहुत ध्यान से देखा, इसके बाद तो उसने अल्लू अर्जुन के कदमों वाले स्टेप को कॉपी करके इस डांस वीडियो में जान डाल दी ।उन दोनों ने गाने के टाइटल हुक स्टेप को एक साथ बखूबी निभाया, उनकी एनर्जी ने इस डांस स्टाइल को वायरल कर दिया। पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को अब तक सात मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
वृध्दि विशाल अक्सर बच्चियों के डांस वीडियो शेयर करके तारीफें बटोरते हैं। अब इस डांस स्टाइल का तो कोई भी मुरीद हो सकता है।
ये भी पढ़ें-
UP Police Exam देने पहुंचा Spiderman, यूजर्स बोले- अब होगी हाइटेक जांच
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News