UP Police Exam देने पहुंचा Spiderman, यूजर्स बोले- अब होगी हाइटेक जांच

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बेरोजगार युवक पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए स्पाइडरमैन के गेटअप में पहुंच गया। युवक ने बताया कि वह लखनऊ से परीक्षा देने आया है और एक दिन पहले ही लखीमपुर खीरी पहुँच गया था।

वायरल न्यूज, spiderman dressed man up police exam lakhimpur kheri । सोशल मीडिय़ा पर हिट होने के लिए युवा क्या नहीं करते, हर समय अटेंशन की चाहत रखने वाली यंग जनरेशन परीक्षा के लिए ऐसे गेटअप में पहुंच सकती है, ये तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है। 
हाल ही में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में अद्भुत नजारा देखने को मिला । यहां एक बेरोजगार युवक पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए स्पाइडरमैन के गेटअप में पहुंच गया। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर स्पॉट हुए इस युवक ने खुद बताया कि वह लखनऊ से लखीमपुर खीरी पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा है। उसने रिपोर्टर को बताया कि वो एग्जाम के लिए एक दिन पहले ही यहां पहुंच गया था। उसने यहां से कपड़ों की खरीददारी भी की है। हालांकि वो परीक्षा देने के लिए स्पाइडरमैन का गेटअप क्यों बनाकर आया है, ये सवाल ना रिपोर्टर ने पूछा, ना इस लड़के ने बताया। बहरहाल इतना तो तय है कि यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बरती जा रहीं सावधानियों के बीच उसे इस ड्रेस में तो परीक्षा नहीं देने दी गई होगी ये लगभग तय है।

स्पाइडरमैन बनेगा पुलिस ऑफीसर

SACHIN KAUSHIK, @upcopsachin के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक क्लिप में एक युवक स्पाइडरमैन के गेटअप में दिखाई दे रहा है। उसकी चेहरा भी ड्रेस के सिमिलर मास्क से कवर है। जब रिपोर्टर उससे पूछता है कि आप कहा से आए हैं. तो वह बताता है लखनऊ से, इसके बाद वह बताता है कि उसका लखीमपुर में 3 से 5 पुलिस का एग्जाम है। वो यहां से सीधे वहीं जा रहा है।

Latest Videos


लखनऊ के रहने वाले ये भाई साहब लखीमपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुँचे हैं।

भाई, तुमको भी शुभकामनाएं💐#UPPoliceExam #UPPolice #Spiderman pic.twitter.com/yC9hiZ71Qc


नेटीजन्स ने किए फनी कॉमेन्ट

इस क्लिप पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- उड़कर आएं हैं क्या ये , selection के बाद इनको पेट्रोलिंग में ड्यूटी दे देना बाइक और पेट्रोल का खर्चा बचेगा उड़कर जल्दी पहुंच जाएगा। दूसरे शख्स ने लिखा- भर्ती तो ठीक है, निकलने के बाद ऐसा मत करना, अगले ही दिन सस्पेंड हो जाओगे।

ये भी पढ़ें-
Viral Video : गुजरात में भारी बाढ़ के बीच Zomato बॉय का कमाल, मिल रहीं तारीफें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts