'आते वक्त बॉस के लिए कॉफी ले आना', इंटरव्यू देने जा रहे कैंडीडेट से अजीब डिमांड

एक युवक को इंटरव्यू के लिए बुलाने वाली कंपनी ने उससे बॉस के लिए Starbucks से कॉफी लाने की डिमांड की। युवक ने कॉफी खरीदने से इनकार कर दिया और कंपनी को जवाब दिया कि उसे नौकरी की ज़रूरत नहीं है।

एक अच्छी नौकरी पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती है। इसलिए जब भी किसी अच्छे कंपनी से इंटरव्यू के लिए बुलावा आता है, तो लोग उसमे अपना बेहतरीन देने की कोशिश करते हैं। हालांकि, हाल ही में एक युवक ने Reddit पर अपने साथ हुए एक अजीबोगरीब वाकये को शेयर किया, जहाँ उसे इंटरव्यू के लिए बुलाने वाली कंपनी ने एक अजीबोगरीब डिमांड रख दी। 

युवक को बताया गया कि इंटरव्यू के लिए आते समय उसे कंपनी के बॉस के लिए Starbucks से कॉफी लानी होगी। युवक ने बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि उसे मीडियम कोल्ड स्टारबक्स कॉफी, बिना चीनी के लाने को कहा गया था। युवक के मुताबिक, उसे फ़ोन पर कॉफी लाने के लिए कहा गया था और साथ ही उससे कुछ और जानकारियां भी मांगी गई थी। 

Latest Videos

युवक ने बताया कि उससे उसकी और उसके माता-पिता की नागरिकता और उसकी उम्र के बारे में भी पूछा गया था। हालांकि, युवक ने कॉफी खरीदने से इनकार कर दिया और कहा कि उसे नौकरी की ज़रूरत नहीं है। उसने कंपनी को जवाब दिया, "हाय साइमन। दुर्भाग्य से, मैंने इंटरव्यू के लिए आते समय Starbucks से कॉफी लेने की ज़रूरत न पड़े, ऐसे दूसरे मौकों की तलाश करने का फैसला किया है।" हालांकि, कंपनी को उसका यह जवाब बिलकुल पसंद नहीं आया। 

इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। ज़्यादातर लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवार से कॉफी मंगवाने वाली कंपनी खुद को प्रोफेशनल कैसे कह सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
Pujari Granthi Samman Yojana : हर माह 18000 रुपए, Delhi Election से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक