रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो : तूफान में विमान के खौफनाक लैंडिंग की कोशिश

Published : Aug 31, 2024, 06:23 PM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 06:48 PM IST
uncontrolled plane

सार

जापान के फुकुओका एयरपोर्ट पर टाइफून शानशान के दौरान एक विमान लैंडिंग के वक्त अनकंट्रोल हो गया। तेज हवाओं के कारण विमान रनवे पर उतरते समय गोते लगाने लगा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

वायरल न्यूज, uncontrolled plane fukuoka airport typhoon shanshan । जापान के फुकुओका एयरपोर्ट ( Fukuoka Airport Japan ) पर लैंडिंग करने की कोशिश कर रहे एक एयरोप्लेन अनकंट्रोल होने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। टाइफून शानशान ( Typhoon Shanshan ) की वजह से यहां बहुत तेज हवाएं चल रहीं थीं। पायलट ने जैसे ही रनवे के पास एय़रोप्लेन को नीचे उतारने की कोशिश की तो प्लेन हवा में गोते लगाने लगा। जिस तरह से ये विमान अनियंत्रित हुआ उससे साफ लग रहा था कि यदि इसे रनवे पर उतारा जाता तो श्योर ये क्रेश हो जाता है। इस आशंका को देखते हुए पायलट इस फ्लाइट को वापस ऊंचाई पर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लैंडिंग के पहले लड़खड़या  एयरोप्लेन 
उष्णकटिबंधीय तूफान शानशान ( Tropical Storm Shanshan ) की वजह से यहां मौसम तेजी से बदल रहा है। इस वजह से विमानों की लैडिंग में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट लैंडिंग के लिए नीचे आ रही हैं। लेकिन तूफान की वजह से चल रही तेज हवाओं में बड़ा विमान अनिंयत्रित हो जाता है। वो हवा में ही लहराने लगता है। इसके बाद पायलट लैडिंग कराने का का विचार छोड़कर एयरप्लेन को वापस हाइट पर ले जाता है। वहीं वीडियो बना रहा शख्स चैन की सांस लेता है।


जापान सरकार ने जारी किया अलर्ट

तूफान शानशान ने गुरुवार सुबह जापान के साउथ आइलैंज क्यूशू में दस्तक दी थी। इसके बाद इसकी रफ्तार धीमी पड़ी है। लेकिन देश भर में उड़ानों और ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। शक्तिशाली तूफ़ान की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। इसमें 120 से अधिक लोग घायल हो गए हैं । जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से संभावित भूस्खलन, बाढ़ और नदियों, समुद्र में उफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

डिलीवरी बॉय की मासूमियत पर पिघला ग्राहक का दिल, देखें यह इमोशनल VIDEO

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी