रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो : तूफान में विमान के खौफनाक लैंडिंग की कोशिश

जापान के फुकुओका एयरपोर्ट पर टाइफून शानशान के दौरान एक विमान लैंडिंग के वक्त अनकंट्रोल हो गया। तेज हवाओं के कारण विमान रनवे पर उतरते समय गोते लगाने लगा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

वायरल न्यूज, uncontrolled plane fukuoka airport typhoon shanshan । जापान के फुकुओका एयरपोर्ट ( Fukuoka Airport Japan ) पर लैंडिंग करने की कोशिश कर रहे एक एयरोप्लेन अनकंट्रोल होने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। टाइफून शानशान ( Typhoon Shanshan ) की वजह से यहां बहुत तेज हवाएं चल रहीं थीं। पायलट ने जैसे ही रनवे के पास एय़रोप्लेन को नीचे उतारने की कोशिश की तो प्लेन हवा में गोते लगाने लगा। जिस तरह से ये विमान अनियंत्रित हुआ उससे साफ लग रहा था कि यदि इसे रनवे पर उतारा जाता तो श्योर ये क्रेश हो जाता है। इस आशंका को देखते हुए पायलट इस फ्लाइट को वापस ऊंचाई पर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लैंडिंग के पहले लड़खड़या  एयरोप्लेन 
उष्णकटिबंधीय तूफान शानशान ( Tropical Storm Shanshan ) की वजह से यहां मौसम तेजी से बदल रहा है। इस वजह से विमानों की लैडिंग में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट लैंडिंग के लिए नीचे आ रही हैं। लेकिन तूफान की वजह से चल रही तेज हवाओं में बड़ा विमान अनिंयत्रित हो जाता है। वो हवा में ही लहराने लगता है। इसके बाद पायलट लैडिंग कराने का का विचार छोड़कर एयरप्लेन को वापस हाइट पर ले जाता है। वहीं वीडियो बना रहा शख्स चैन की सांस लेता है।

Latest Videos


जापान सरकार ने जारी किया अलर्ट

तूफान शानशान ने गुरुवार सुबह जापान के साउथ आइलैंज क्यूशू में दस्तक दी थी। इसके बाद इसकी रफ्तार धीमी पड़ी है। लेकिन देश भर में उड़ानों और ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। शक्तिशाली तूफ़ान की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। इसमें 120 से अधिक लोग घायल हो गए हैं । जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से संभावित भूस्खलन, बाढ़ और नदियों, समुद्र में उफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

डिलीवरी बॉय की मासूमियत पर पिघला ग्राहक का दिल, देखें यह इमोशनल VIDEO

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025