आधी रात रसोई में दहाड़, घरवालों ने समझा बिल्ली लेकिन टॉर्च मारा तो...देखें डरावना वीडियो

Published : Apr 05, 2025, 12:39 PM IST
आधी रात रसोई में दहाड़, घरवालों ने समझा बिल्ली लेकिन टॉर्च मारा तो...देखें डरावना वीडियो

सार

Latest Viral Video in Hindi: दहाड़ सुनकर घरवालों को पहले लगा कि बिल्ली है। लेकिन, जब आवाज़ की तरफ टॉर्च मारी तो घरवालों को चौंकाने वाला नज़ारा दिखा।

जंगली जानवरों को देखने के लिए सफारी पर जाने वाले कई लोग हैं। लेकिन, आज कई रिहायशी इलाकों में तेंदुए, बाघ और हाथी जैसे जंगली जानवर घुस रहे हैं। इससे कई इंसानी जानें भी जा रही हैं। वहीं, जंगली जानवरों के जंगल से बाहर निकलने के कई कारण हैं। लेकिन, रिहायशी इलाकों में घुसने वाले जंगली जानवरों के कई चौंकाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला गुजरात के अमरेली में हुआ। यहां एक घर में शेर देखा गया। इसके डरावने दृश्य बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हमीरभाई लखनोत्रा के घर की रसोई की दीवार पर शेर देखा गया। रसोई की दीवार 12 से 13 फीट ऊंची थी। शेर की दहाड़ सुनकर घरवालों को पहले लगा कि बिल्ली है। लेकिन, जब आवाज़ की तरफ टॉर्च मारी तो घरवालों को चौंकाने वाला नज़ारा दिखा। वहां न तो बिल्ली थी और न ही तेंदुआ, वहां एक शेर था। 

घरवाले डर गए और तुरंत वहां से निकलकर अधिकारियों को सूचना दी। माना जा रहा है कि शेर पास के जंगल से घर में आया होगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रसोई की दीवार पर घूरता हुआ शेर दिखाई दे रहा है। यह पहली बार नहीं है जब अमरेली में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर देखे गए हैं। 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ