बाढ़ में फंसा शेरों का झुंड, उफनती नदी में दिखाई गजब की हिम्मत, देखें वीडियो

बाढ़ में फंसे शेरों के झुंड ने बमुश्किल उफनती नदी को पार किया। इसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। 

वायरल न्यूज, lions viral video africa lion king crossing flooded । शेर जंगल का राजा माना जाता है । उसकी आहट किसी को भी खौफ से भर देती है, जबरदस्त ताकत के अलावा लॉयन कई मायनों में खास होता है। वो शानदार शिकारी ही नहीं बेहतरीन तैराक भी होता है। नदी, पोखरों से अपना शिकार खींच लाता है, हालांकि एक वीडियो में शेरों को झुंड को तेज बहाव के खिलाफ जूझते हुए देखा गया ।

शेर-शेरनियों  का  ये वीडियो यूजर्स को कर रहा सरप्राइज

africabeyondsafari इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का ग्रुप बाढ़ वाली नदी को पार करने के लिए उतरता है। शेरों की उम्मीद के विपरीत नदी का बहाव काफी तेज होता है। इसमें दो से तीन शेर एक के बाद एक नदी के पार जाने की कोशिश करते हैं, सबसे आग वाला लॉयन बहन लगता है। वो अपने भारी - भरकम बॉडी से पानी की रफ्तार में खुद को खड़ा रखने कोशिश करता है, वहीं उसके पीछे चल रहे शेर- शेरनियों को भी पानी अपने साथ बहाकर ले जाने के लिए बेताब दिखता है। हालांकि पहला शेर किसी तरह नदीं के पार पहुंच जाता है। अब दूसरे शेर भी अपनी साथी की ट्रिक को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते हैं। तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए ये शेरों का झुंड आखिरकार नदी के पार पहुंच जाता है।

 


शेरों के सामने बाढ़ ने भी टेके घुटने

africabeyondsafari इंस्टा पर शेयर किए गए वीडियो पर यूजर ने कैप्शन दिया है- Only the Bold Survive...वहीं एक नेटीजन्स ने लिखा- भाई इतनी हिम्मत तो शेर ही दिखा सकते हैं। वहीं दूसरे ने कहा- टीम लीडर ही बताता है हर मुश्किल से कैसे निपटना है। वहीं ज्यादातर यूजर ने इस पर फायर और हार्ट के इमोजी शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें-

मोबाइल पर सगाई ? न्यौछावर की रकम देख रह जाएंगे दंग, देखें viral video

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts