सार
कोरोना के बाद ऑनलाइन कामकाज का चलन बढ़ा है, लेकिन क्या आपने कभी ऑनलाइन सगाई देखी है? देखिए डिजिटल इंडिया का अनोखा रूप देखिए।
वायरल न्यूज, viral video online engagement post covid changes digital india instagram । कोरोना काल ने इंसान को तेजी से मैच्योर बनाया है। अब हर काम ऑन लाइन किए जाने का ट्रेंड आ गया है। नौकरीपेशा आदमी अपने काम के प्रेशर में इतना मशगूल है कि वो हर शॉर्टकट के लिए रेडी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक कपल की ऑनलाइन एंगेजमेंट होती दिखाई गई है। लड़की को फिजिकल तौर पर मौजूदा है, लेकिन लड़का डेस्टीनेशन पर नहीं पहुंच पाया । इसके बाद जो तरीका सगाई के लिए अपनाया गया वो आपको हैरान कर सकता है।
ऑनलाइन सगाई ने किया इंटरनेट यूजर्स को सरप्राइज
navvarababu_इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की फाइबर चेयर पर बैठी हुई है। उसके माथे पर तिलक लगाया गया है। वहीं गोद में खूब सारे न्यौछार के पैसे देखे जा सकते हैं। इस लड़की की ओली डालने की रस्म भी निभाई गई लगती है। आमतौर पर ओली डालने से रिश्ता पक्का माना जाता है। वहीं सबसे चौंकाने वाला मौका तब सामने आता है जब मोबाइल का कैमरा दूसरी कुर्सी पर जाता है। यहां एक युवक की छोटी फ्रेम की गई तस्वीर रखी गई है। वहीं इसका चारों तरफ नोटों की ढेर सारी गड्डियां भी दिखाई दे रही हैं। शायद ये पैसा न्यौछावर या दान- दहेज की हो सकती है। यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिाय है- डिजीटल इंडिया ।
नेटीजन्स ने लिए युवक के मजे
navvarababu_इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 दिन पहले पोस्ट की गए इस वीडियो को अब तक 114 से ज्यादा likes मिल चुके हैं। वहीं लोगों ने इसपर ज़बरदस्त तरीके से रिएक्ट किया है। कई लोगों ने कहा- भाई तो शादी पर आए ना आए सुहागरात पर तो जरुर पहुंच जाना । वहीं दूसरे नेटीजन्स ने भी ऐसी ही चिंता जताते हुए कहा, भाई मुझे भी पहली डिजीटल सुहागरात देखने का बहुत मन है, कैरी ऑन।
ये भी पढ़ें -
बच्ची की जिद या पापा की हार? Video में आइसक्रीम ड्रामा देखकर हंसेंगे आप!