छोटे बच्चों की मासूम जिद देखकर हर कोई मुस्कुरा देता है। बड़ों की सही-गलत की परवाह किए बिना, वो अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किड्स ड्रामा नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को 39 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। कई लोगों ने बच्ची का पक्ष लेते हुए कमेंट्स भी किए। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'पापा अब भी आइसक्रीम हासिल करने की कोशिश में हैं।'
वीडियो की शुरुआत में माँ बच्ची से पूछती है कि वो क्यों रो रही है। एक हाथ में आइसक्रीम लिए बच्ची कहती है, 'मम्मा, पापा मेरी चॉकलेट खा गए।' इस पर माँ समझाती है कि बेटी ने वनीला आइसक्रीम खाई है और ये पापा की चॉकलेट आइसक्रीम है। लेकिन बच्ची मानने को तैयार नहीं होती। फिर माँ पूछती है कि सच-सच बताओ, ये किसकी आइसक्रीम है। बच्ची आँखें पोंछते हुए कहती है, 'मेरी।' माँ फिर पूछती है कि अगर वनीला तुमने खा ली, तो ये किसकी है? बच्ची कहती है, 'ये वनीला आइसक्रीम है।' माँ दोबारा पूछती है कि ये तो चॉकलेट है और तुमने वनीला खाई है ना? इस पर बच्ची कहती है, 'वो भी मेरी है और ये भी मेरी।' और फिर चॉकलेट आइसक्रीम खाने लगती है। इसके बाद माँ की हँसी सुनाई देती है।
एक यूजर ने लिखा, 'अगर बच्चा लड़का होता, तो पापा उसे मार रहे होते। लड़की होने की वजह से लाड कर रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'यहाँ हमें एक अच्छी राजनेता दिख रही है। ये भी मेरा, वो भी मेरा, सब मेरा, कुछ भी तुम्हारा नहीं।' एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि ये इकलौती बच्ची है। इन्हें शेयर करना नहीं आता।' एक अन्य यूजर ने गंभीरता से लिखा, ‘बच्चों को कुछ तहजीब सिखाने का समय आ गया है। न कि सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए लाड-प्यार करके वीडियो रिकॉर्ड करना।’