बच्ची की जिद या पापा की हार? Video में आइसक्रीम ड्रामा देखकर हंसेंगे आप!

एक बच्ची की आइसक्रीम को लेकर ज़िद का वीडियो वायरल, मम्मी-पापा से बहस और क्यूट हरकतों ने जीता सबका दिल। सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज और मजेदार कमेंट्स।

rohan salodkar | Published : Nov 7, 2024 10:45 AM IST

छोटे बच्चों की मासूम जिद देखकर हर कोई मुस्कुरा देता है। बड़ों की सही-गलत की परवाह किए बिना, वो अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किड्स ड्रामा नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को 39 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। कई लोगों ने बच्ची का पक्ष लेते हुए कमेंट्स भी किए। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'पापा अब भी आइसक्रीम हासिल करने की कोशिश में हैं।'

वीडियो की शुरुआत में माँ बच्ची से पूछती है कि वो क्यों रो रही है। एक हाथ में आइसक्रीम लिए बच्ची कहती है, 'मम्मा, पापा मेरी चॉकलेट खा गए।' इस पर माँ समझाती है कि बेटी ने वनीला आइसक्रीम खाई है और ये पापा की चॉकलेट आइसक्रीम है। लेकिन बच्ची मानने को तैयार नहीं होती। फिर माँ पूछती है कि सच-सच बताओ, ये किसकी आइसक्रीम है। बच्ची आँखें पोंछते हुए कहती है, 'मेरी।' माँ फिर पूछती है कि अगर वनीला तुमने खा ली, तो ये किसकी है? बच्ची कहती है, 'ये वनीला आइसक्रीम है।' माँ दोबारा पूछती है कि ये तो चॉकलेट है और तुमने वनीला खाई है ना? इस पर बच्ची कहती है, 'वो भी मेरी है और ये भी मेरी।' और फिर चॉकलेट आइसक्रीम खाने लगती है। इसके बाद माँ की हँसी सुनाई देती है।

Latest Videos

 

एक यूजर ने लिखा, 'अगर बच्चा लड़का होता, तो पापा उसे मार रहे होते। लड़की होने की वजह से लाड कर रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'यहाँ हमें एक अच्छी राजनेता दिख रही है। ये भी मेरा, वो भी मेरा, सब मेरा, कुछ भी तुम्हारा नहीं।' एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि ये इकलौती बच्ची है। इन्हें शेयर करना नहीं आता।' एक अन्य यूजर ने गंभीरता से लिखा, ‘बच्चों को कुछ तहजीब सिखाने का समय आ गया है। न कि सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए लाड-प्यार करके वीडियो रिकॉर्ड करना।’

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व