मां ने काट दिए बच्ची के बाल, भाई और पापा ने दिया गजब रिएक्शन, करोड़ों ने देखा वीडियो, 10 लाख ने किया लाइक

Published : Jul 13, 2022, 03:07 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 04:15 PM IST
मां ने काट दिए बच्ची के बाल, भाई और पापा ने दिया गजब रिएक्शन, करोड़ों ने देखा वीडियो, 10 लाख ने किया लाइक

सार

एक छोटी बच्ची ने मां से कहा कि वह उसके बाल छोटे कर दे। मां ने करीब सात इंच तक बाल घर पर ही काट दिए। अपने नए लुक के साथ जब वह भाई औरर पापा के पास पहुंची तो उनका रिएक्शन देखने लायक था। 

हममें से बहुत से लोगों ने बचपन में अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहनों से घर में ही कभी-कभार बाल कटवाया होगा। बहुत से लोगों की यादों में यह अब भी बसा होगा। जब भी इसे याद करते हैं, तो दिल खुशी से भर जाता होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मां ने शेयर किया है, जिसमें वह उसकी बच्ची की खुशी तो दिखा ही रही है। बाल कटने के बाद जब वो अपने भाई और पापा के सामने जाती है, तब उनका क्या रिएक्शन होता है, यह देखने लायक है। 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटी बच्ची का बेहद मूल्यवान क्षण और हावभाव दिख रहा है। इसमें वह अपनी मां से बाल कटवाना चाहती है। इस वीडियो को बच्ची की मां माया वॉर्डरस्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। माया इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर और ब्लॉगर के तौर पर चर्चित है तथा उसके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। 

 

 

यह खुशी बेटी के आत्मविश्वास को जिंदगीभर बनाए रखेगी 
महिला ने पोस्ट में कहा, बेटी शीशे में खुद को देखती रहती है और कहती है, मां मैं बहुत सुंदर दिखती हूं। वह अपने इस आत्मविश्वास को जीवनभर बनाए रखे। मैं व्यक्तिगत रूप से किसी को चोट नहीं पहुंचाउंगी और कोशिश करूंगी कि वह भी यही सीखे और खुद में खुश रहना सीखे और दूसरों को खुशियां बांटे। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद इस वीडियो को करोड़ों बार देखा गया है, जबकि दस लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। वहीं, करीब 1800 यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। 

यूजर ने कहा- वीडियो देखने के बाद मेरी आंखें नम हो गईं 
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, पता नहीं क्यों, मगर इस वीडियो को देखने के बाद मैं लगभग रो दिया। हो सकता है यह उसका पहला हेयरकट हो। यह बिल्कुल अद्भुत है। एक अन्य यूजर ने कहा, मैंने भी अपने पापा से छोटे पर बाल कटवाए हैं, मगर वे बस ट्रिम करते थे। एक यूजर ने लिखा, मेरा छोटा भाई है, उसके बाल भी बड़े हैं, मगर मजाल है कि कोई उसके बाल छोटे कर दे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह