बेंगलुरु में चलती स्कूटी की पिछली सीट पर देर रात शख्स कर रहा था कुछ ऐसा.. सोशल मीडिया पर खूब सुना रहे यूजर्स

सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर वायरल हो रही है। वह स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे हुए लैपटॉप पर काम कर रहा है। तस्वीर बेंगलुरु के व्यस्त फ्लाईओवर की है। घटना रात 11 बजे की। हर्षमीत ने इसे लिंक्डइन पर पोस्ट किया है। 

बेंगलुरु। एक युवक फ्लाईओवर के बीच में अपने लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था। यह काम वह एक चलती हुई स्कूटी की पिछली सीट पर देर रात करीब 11 बजे बैठे-बैठे कर रहा था। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह फोटो लिंक्डइन यूजर हर्षमीत सिंह ने अपने अकाउंट से करीब एक हफ्ते पहले शेयर की, जो अब वायरल हो रही है। 

हर्षमीत के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के एक व्यस्त फ्लाईओवर की रात 11 बजे की है। कैप्शन में उन्होंने ऑफिस के टॉक्सिक वर्क कल्चर का जिक्र करते हुए इस बारे में भी बात की है। उन्होंने तमाम ऐसे बॉस से आग्रह किया है, जो सहयोगियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की जगह काम को तवज्जो देते हैं, कि कर्मचारियों पर ऐसे बेतुके दबाव नहीं डालें।  

Latest Videos

हर्षमीत ने कैप्शन में लिखा, रात 11 बजे, बेंगलुरु शहर के सबसे व्यस्त फ्लाईओवरों में एक। यहां स्कूटी पर पीछे बैठा शख्स राइड के दौरान लैपटॉप पर काम कर रहा है। अगर आप एक बॉस के तौर पर अपने सहयोगियों की सुरक्षा की कीमत पर काम को इस तरह करने का दबाव बनाएंगे तो फिर यह आपके लिए बेहतर होगा कि इस पर गहराई से सोचें। आइए, इट्स अर्जेंट, डू इट एएसएपी (जितनी जल्दी हो सके इसे पूरा करें।) वाक्यों का उपयोग और भी सावधानी से करें। यह आपके लिए फिर से सोचने का समय है। आप नहीं जानते कि इन शब्दों का आपके सहयोगियों या अधीनस्थों पर क्या प्रभाव डालता है। 

अपनी और दूसरे की जान जोखिम में डालने से बेहतर होता कि रूक जाते 
हालांकि, इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों ने पीछे बैठे इस युवक को खरी-खोटी सुनाई, जबकि कुछ ने बॉस को। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने कहा कि यह युवक कोई जरूरी काम कर रहा था। हालांकि, इनमें कुछ ने यह भी कहा कि अगर जरूरी काम है तो थोड़ी देर के लिए रूक जाना चाहिए और तब अपना काम पूरा करना चाहिए। अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से यही बेहतर होता। 

यूजर्स का मिलाजुला रिएक्शन, ज्यादातर ने कहा- ऐसा नहीं करना चाहिए था 
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, उसे स्कूटी रोककर काम करना चाहिए था। मैंने खुद सड़क से कई बार अपनी गाड़ी में काम किया है, मगर हमेशा गाड़ी को सुरक्षित जगह पर रोककर। कभी-कभी के लिए यह ठीक है, मगर हमेशा नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, एक बात तो तय है कि इस तरह काम करने से कोई डेडलाइन हासिल नहीं की जा सकती। हो सकता है कि वह कुछ और करने की कोशिश कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, यह सरासर उस युवक की गलती है और आपकी भी। आप उसे ऐसा करने से रोक सकते थे। बजाय फोटो क्लिक करने के। आप उससे पूछ सकते थे कि इस तरह यात्रा करते हुए वह लैपटॉप का इस्तेमाल क्यों कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, एक बार मैं ऐसा कर रहा था, तब हादसे का शिकार हो गया। ऐसा मत किजिए, भले ही आप पीछे क्यों नहीं बैठे हों। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts