चूहा फंस गया कुत्तों में, यह वीडियो कर देगा दिमाग खराब, अब तक करीब 64 लाख लोगों ने देखा

Published : May 29, 2022, 01:13 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 01:26 PM IST
चूहा फंस गया कुत्तों में, यह वीडियो कर देगा दिमाग खराब, अब तक करीब 64 लाख लोगों ने देखा

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक चूहे पर दर्जनों कुत्ते टूट पड़े हैं। ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 64 लाख लोग देख चुके हैं। 

नई दिल्ली। कुत्ता बिल्ली पर झपटता है और बिल्ली चूहे पर। अब तक बताई-सुनाई गई कहानियों में इन तीनों के बीच झपटमारी का यही क्रम रहा है। मगर इस वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, यह बेहद चौंकाने वाला है। इस वीडियो में बिल्ली बीच में कहीं नहीं है और एक चूहा दर्जनों खूंखार कुत्तों के बीच में फंस गया है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो न्यूयार्क के किसी पार्क का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पार्क में कुत्तों के साथ-साथ उनके मालिक भी खड़े हैं। मगर पता नहीं कहां से इन कुत्तों के बीच एक चूहा आ जाता है। गलती समझ में आने और जान सांसत में पड़ी देख वह इधर-उधर भागता है, मगर कुत्तों की नजर से वह बच नहीं सका। इसके बाद उसका जो हाल हो रहा है, वह आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं। 

 

 

यह वायरल वीडियो अब तक करीब 64 लाख बार देखा जा चुका है। करीब दो लाख 95 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है। वहीं, 38 हजार 300 लोगों ने इसे पोस्ट को रीट्वीट किया है, जबकि 12 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है लाइव फ्रॉम न्यूयार्क सिटी।  

मुंह में पकड़-पकड़कर यहां वहां उछाल रहे
यह वीडियो अमरीकी शहर न्यूयार्क के किसी पार्क का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पार्क में दर्जनों कुत्ते हैं। कुत्तों के साथ उनके मालिक भी हैं। वहीं, कहीं से एक चूहा आ गया, जिसे देखकर कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। बुरी तरह वे उसे मुंह में पकड़-पकड़कर उछाल भी रहे हैं। वहीं, मालिक अपने-अपने कुत्तों को रोकने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं, मगर कुत्तों पर ऐसा जुनून सवार है कि वे फिलहाल किसी को भी सुनने के मूड में नहीं दिख रहे। 

स्ट्रीट नहीं पेट डॉग्स दिख रहे पार्क में 
ये कुत्ते स्ट्रीट डॉग्स नहीं बल्कि, पालतू दिख रहे हैं। वे चूहे पर हमला कर रहे। पार्क में उसे दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ रहे। कोई उसे मुंह से काट रहा, तो कोई हवा में उछाल रहा। फुटबाल की तरह उसे यहां से वहां और वहां से यहां किया जा रहा है। वह जान बचाने की कोशिश करता, तब तक किसी कुत्ते की पकड़ में आ जाता। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या

इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

इस मां ने बेटी को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान, पति करना चाहता था यह घिनौना काम 

यहां महिला और पुरूष के प्राइवेट पार्ट पर लगाते हैं करंट, खुलेआम होता है रेप, जो भागा उसे मार देते हैं गोली

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी