सबसे बुजुर्ग शख्स ने मनाया 113वां बर्थडे, रोज पीते हैं शराब का लॉर्ज पेग, जानिए कुछ और दिलचस्प सीक्रेट

Published : May 29, 2022, 12:19 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 12:43 PM IST
सबसे बुजुर्ग शख्स ने मनाया 113वां बर्थडे, रोज पीते हैं शराब का लॉर्ज पेग, जानिए कुछ और दिलचस्प सीक्रेट

सार

जुआन विंसेट पेरेज मोरा (Juan Vincete Perez Mora) इस धरती पर सबसे बुजुर्ग शख्स हैं। 27 मई को उन्होंने अपना 113वां जन्मदिन मनाया है और गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of the World Records) में उनका नाम वर्ल्ड ओल्डेस्ट मैन (World Oldest Man) के तौर पर दर्ज किया गया है। 

नई दिल्ली। वेनेजुएला में अपने माता-पिता की नौवीं संतान के तौर पर जब जुआन विसेंट पेरेज मोरा का 27 मई 1909 को जन्म हुआ, तब किसी को भी यह आभास नहीं रहा होगा कि यह बच्चा एक एक दिन सबसे अधिक जीने  का रिकॉर्ड  कायम करेगा। जुआन आज दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स बन गए हैं। उनकी उम्र रविवार, 29 मई को 113 साल और दो दिन हो गई। 

जुआन का नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इतनी लंबी उम्र के बाद भी जुआन पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। उनके 71 नाति-पोते हैं। उनसे जब पूछा गया कि लंबी उम्र का राज क्या है, तो उन्होंने कुछ सीक्रेट्स बताए, जो आपको चौंका देंगे। 

हाई बीपी की शिकायत और थोड़ा ऊंचा सुनते हैं, कोई दवा नहीं लेते
डॉक्टरों के अनुसार, उम्र अधिक होने की वजह से हाई बीपी यानी उच्च रक्तचाप की शिकायत रहती है। इसके अलावा वह थोड़ा ऊंचा सुनते हैं। बाकी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है। खास बात यह है कि वह किसी तरह की दवा नहीं लेते। हां, जुआन रोज शराब का लॉर्ज पेग जरूर लेते हैं। जुआन ने बताया कि इस लंबी उम्र के पीछे कुछ सीक्रेट्स हैं। इसमें रोज कड़ी मेहनत करना, जल्दी सोना, छुट्टियों को एन्जाॅय करना, भगवान को याद करना और रोज एक गिलास शराब पीना शामिल है। जुआन विंसेट पेरेज के परिवार वालों का कहना है कि वह काफी धार्मिक हैं। हमेशा भगवान को याद करते हैं। उन्हें दिल में रखते हैं और रोज दो बार पूजा करते हैं। 

60 साल तक साथ रहीं पत्नी एडियोफिना 
जुआन की पत्नी का नाम एडियोफिना डेल रोसारियो गार्सिया था। 60 साल तक एकसाथ रहने के बाद 1997 में एडियोफिना की मौत हो गई। उनके 11 बच्चे हैं, जिनमें 6 बेटा और 5 बेटियां शामिल हैं। वहीं, 71 नाति-पोते शामिल हैं। जुआन से पहले स्पेन के सैटर्निनो डे ला फएंते गार्जिया धरती पर सबसे बुजुर्ग शख्स थे। इसी साल 18 जनवरी को उनका निधन हो गया। तब उनकी उम्र 112 साल 341 दिन थी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या

इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

इस मां ने बेटी को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान, पति करना चाहता था यह घिनौना काम 

यहां महिला और पुरूष के प्राइवेट पार्ट पर लगाते हैं करंट, खुलेआम होता है रेप, जो भागा उसे मार देते हैं गोली

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी