विवाद में एक और IAS: CPWD इंजीनियर संगठन ने सरकार को लिखा पत्र- ये अफसर इंजीनियरों को देते हैं गाली

Published : May 28, 2022, 05:55 PM IST
विवाद में एक और IAS: CPWD इंजीनियर संगठन ने सरकार को लिखा पत्र- ये अफसर इंजीनियरों को देते हैं गाली

सार

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग यानी सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर संगठन ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर एक आइएएस अफसर की शिकायत की है। ये अफसर अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ हैं। 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को बाहर निकालकर अपना ग्रेट डेन कुत्ता घुमाने वाले आइएएस दंपति संजीव खिरवार और रिंकु दुग्गा का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक नए आइएएस अफसर नीतीश्वर कुमार चर्चा में आ गए हैं। नीतीश्वर कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से बद्तमीजी की। 

अपने इंजीनियरों के साथ हुए दुर्व्यहार की घटना को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग यानी सीपीडल्ब्यूडी ने गंभीरता से लिया है। संगठन ने इस मामले की जांच कराने और आरोपी आइएएस नीतीश्वर कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि नीतीश्वर कुमार, जो कि अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं, किसी बात पर सीपीडब्ल्यूडी के इंजनीनियर्स पर भड़क गए। उन्होंने कुछ इंजीनियर्स को हिरासत में रखवाया और दावा किया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने इंजीनियरों को गाली भी दी। 

इंजीनियरो के संगठन ने जांच के लिए मनोज सिन्हा और हरदीप पुरी को लिखा पत्र 
इंजीनियरों को अवैध रूप से हिरासत में रखने और उन्हें गाली देने की बात से संगठन नाराज है और जांच के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहा है। इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में नीतीश्वर कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बताया गया है कि एक प्रोजेक्ट में कुछ वजहों से देरी हो रही है, जिसके बाद नीतीश्वर कुमार प्रोजेक्ट से जुड़े दो इंजीनियरों पर बुरी तरह नाराज हो गए। संगठन का दावा है कि इन इंजीनियरों को पुलिस हिरासत में लिए जाने का निर्देश भी दिया गया। उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करते हुए अपशब्द कहे गए। 

कुत्ता टहलाने के लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम से  भगा देते थे आइएएस दंपति 
इससे पहले, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिल्ली सरकार में राजस्व विभाग में प्रिंसीपल सेक्रेटरी संजीव खिरवार और उनकी  आइएएस पत्नी रिंकु दुग्गा रोज शाम को त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाने जाते हैं। इसके लिए वहां पहले से प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों और कोच को बाहर निकाल दिया जाता है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद केंद्र सरकार ने संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकु दुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या

इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी