इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

Published : May 28, 2022, 03:49 PM ISTUpdated : May 28, 2022, 04:09 PM IST
इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

सार

पिछले साल दिसंबर में जब क्रिस्टिना वर्शेर ने एक बच्ची को जन्म दिया, तब वह अतिदुर्लभर बीमारी बाइलेटरल माइक्रोस्टोमिया से पीड़ित थी। आज करीब छह महीने की होने पर यह बच्ची इंटाग्राम और टिकटॉक स्टार बन चुकी है।

नई दिल्ली। यह क्यूट सी खूबसुरत बच्ची जिसका नाम आयला समर मुचा है, इसे भगवान ने जन्मजात मुस्कुराहट के साथ पैदा किया है। बच्ची का जब पिछले साल दिसंबर में जन्म हुआ तब उसके चेहरे पर ऐसी विकृति थी, जो अतिदुर्लभ होती है। बावजूद इसके बच्ची के चेहरे के देखकर हजारों लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। 

डॉक्टरों के अनुसार, यह बच्ची बाइलेटरल माइक्रोस्टोमिया नाम की बीमारी से पीड़ित है। यह बीमारी मुंह का स्वरूप बिगाड़ देती है। इसमें पीड़ित शख्स हमेशा मुस्कुराते हुए नजर आता है। डॉक्टरों का कहना है कि आयला में यह बीमारी गर्भवास्था के दौरान ही हो गई थी। आयला  की मां क्रिस्टिना वर्शेर और उसके पिताा ब्लेज मुचा ने जब डॉक्टरों से इसकी वजह पूछी तो डॉक्टरों ने उन्हें समझाया कि इसकी कोई एक ठोस वजह नहीं होती। 

 

 

सोशल मीडिया स्टार बनी आयला समर मुचा
बहरहाल, इस अतिदुर्लभ बीमारी ने अब आयला को सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है। यह बच्ची अब इंस्टाग्राम और टिकटॉक स्टार बन चुकी है। ब्लेज मुचा के अनुसार, जब हमने डॉक्टर से पूछा कि क्या आयला को हमारी किसी गलती की वजह से यह भुगतना पड़ रहा है, तब डॉक्टरों ने जवाब दिया इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। डॉक्टरों के अनुसार, वर्ष 2007 तक इस बीमारी से पूरी दुनिया में 14 लोग पीड़ित थे। 

डॉक्टरों ने कहा- सर्जरी से ठीक हो सकती है बच्ची 
हालांकि, डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि बच्ची ठीक हो सकती है। उन्होंने आयला समर के माता-पिता को सलाह दी है कि बच्ची की सर्जरी कराएं। इसके बाद क्रिस्टिना और ब्लेज ने भी मन बनाया है कि वे बच्ची को इस रोग से मुक्त कराएंगे। हालांकि, उनमें सर्जरी और उसके बाद के प्रभाव को लेकर एक डर बैठा हुआ है। फिलहाल, क्रिस्टिना और ब्लेज लोगों को जागरूक करने में लगे हैं और इस बीमारी के बारे में बता रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अलग से इंस्टाग्राम और टिकटॉक पेज भी बनाया है, जिस पर वे आयला की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इस दुर्लभ बीमारी से जुड़ी जानकारी देते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार