सार
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक बाल्टी की कीमत करीब 26 हजार रुपए और दो मग की कीमत करीब दस हजार रुपए तक हैं। एक यूजर ने जब इसे ट्विटर पर अमेजन से पूछा तो उनकी ओर से जवाब आया, हमें खेद है। हम इस पर करीब से नजर रखे हुए हैं।
नई दिल्ली। अमेजन पर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बिक रही एक बॉल्टी की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। वेबसाइट पर बॉल्टी कीमत इतनी अधिक दिखाई गई है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर एक प्रॉडक्ट सेल हो रहा है, जिसकी कीमत सभी को हैरान कर रही है। इस प्रॉडक्ट एड पर लिखा है- प्लास्टिक बकेट फॉर होम एंड बाथरूम सेट ऑफ-1 और इसके आगे आइटम की कीमत लिखी है। 25,999 रुपए। इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि अमेजन इस आइटम की यह कीमत 28 प्रतिशत छूट के साथ दी है। यानी इस आइटम की असली कीमत है 35 हजार 900 रुपए।
अमेजन हेल्प ने जवाब में कहा- हम इस पर करीब से नजर रखे हुए हैं
इस प्रॉडक्ट की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @vivekraju93 अकाउंट से पोस्ट किया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- अभी यह मुझे अमेजन पर मिला। पता नहीं इसका क्या करूं? हालांकि, ऐसा लग रहा है जैसे अमेजन से यह गलती से हुआ है, क्योंकि अमेजन ने अपने अमेजन हेल्प अकाउंट से मुस्तफा नाम के शख्स ने एक जवाब ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- असुविधा के लिए हमें खेद है। हम इस पर करीब से नजर रखे हुए हैं। क्या आप कृपया उस आइटम का लिंक साझा कर सकते हैं, जिसका आप उल्लेख कर रहे हैं?
बाल्टी के साथ दो मग, जिनकी असली कीमत करीब 22 हजार रुपए
वहीं, एक अन्य यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- यह तो और भी भड़काने वाला हिस्सा है। आइटम के साथ लिखा है कि स्टॉक में केवल एक बचा है। एक अन्य यूजर ने लिखा मेरी इमेजिनेशन का वाइल्ड नहीं होने देना। यह अवैध समान बेचने का अच्छा तरीका है। यहां इस समान के साथ जो एक और आइटम (मग) टैग किया गया है, उसकी कीमत 9 हजार 914 रुपए है। यह कीमत छूट के साथ है, जबकि इन दो मग की असली कीमत 22 हजार 080 रुपए है।
दूल्हा और दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लड़की बोली- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे