7 साल का बच्चा पहली बार अपने पैरों पर खड़े होकर कुछ कदम चला, मां का रिएक्शन आपकी आंखें कर देगा नम

Published : May 28, 2022, 11:02 AM IST
7 साल का बच्चा पहली बार अपने पैरों पर खड़े होकर कुछ कदम चला, मां का रिएक्शन आपकी आंखें कर देगा नम

सार

सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सात साल का एक बच्चा पहली बार अपने दम पर खड़ा हुआ और पैरों से कुछ कदम चला। बच्चे के माता-पिता इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 

नई दिल्ली। माता-पिता के लिए उनके बच्चे सब कुछ होते हैं। पैदा होने के बाद वे इंतजार करते हैं कि बच्चा कब पहला शब्द बोलेगा। कब पहला कदम चलेगा। ऐसी बहुत सी बातें वे उन्हें इंतजार कराती रहती हैं। बच्चों से जुड़ा हर लम्हा उनके लिए महत्वपूर्ण होता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है। इसमें सात साल का एक बच्चा पहली बार अपने दम पर अपने पैरों पर खड़ा हुआ। वीडियो में डगमगाते हुए ही सही, वह कुछ कदम आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है और उसका हर कदम उसकी मां के लिए किसी अनमोल पल से कम नहीं दिख रहा। मां की प्रतिक्रिया ने कई यूजर्स की आंखें नम कर दी हैं। 

 

 

लंबे समय से माता-पिता रॉबी को चलाने की कोशिश में जुटे थे 
बच्चे का वीडियो इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट पर पोस्ट किया गया है। इसे अब तक आठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बच्चे का नाम रॉबी है। वह सात साल का है और पहली बार अपने दम पर खड़ा हुआ है। बच्चे को संभवत: कोई बीमारी है, जिसकी वजह से उसे खड़े होने और चलने में दिक्कत हो रही थी। वीडियो के तमाम कैप्शन इस बात का इशारा कर रहे हैं कि रॉबी के माता-पिता उसे चलाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे और जब वह चला तो उनकी खुशी का ठिकाना  नहीं रहा। 

रॉबी चलने लगा और इस तरह पूरा होता दिख रहा उनका सपना
रॉबी ने हेल्मेट पहना हुआ है, जिससे गिरे तो उसके सिर में चोट न लगे। वह अपने आप खड़ा होता है, जिसे देखकर उसकी मां बेहद खुश होती हैं। वह बाहें फैलाते हुए बच्चे का स्वागत करती हैं। बच्चा फिर कुछ कदम आगे बढ़ता रहता है। वीडियो के अंत में रॉबी की बहन भी मुस्कुराती हुई दिख रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि वे काफी समय से बच्चे को अपने दम पर खड़ा करने के लिए प्रयासरत थे। वह कोशिश में जुटे थे रॉबी अपने दम पर खड़ा हो और चलना शुरू करे। यह कोशिश पूरी होती दिख रही है। यह वीडियो वास्तव में अद्भुत है और भावुक कर देने वाला भी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

जिस कुत्ते को स्टेडियम में टहलाते थे IAS दंपति, उसकी नस्ल बेहद खतरनाक, हाइट-डाइट और रेट सुनकर चाैंक जाएंगे आप

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल