Haunted Fort: लोग कहते हैं इसे मौत का किला, रात में रूकने वाले कि होती है इनसे मुलाकात

Published : May 28, 2022, 07:02 AM IST
Haunted Fort: लोग कहते हैं इसे मौत का किला, रात में रूकने वाले कि होती है इनसे मुलाकात

सार

महाराष्ट्र में एक किला है, जो कलावंती किला नाम से मशहूर है, मगर इसे लोग मौत का किला भी कहते हैं। कहा जाता है दिन में ही बहुत कम लोग यहां पहुंच पाते हैं, जो पहुंच गए, वे अंधेरा होने से पहले निकल लेते हैं। 

नई दिल्ली। भारत का इतिहास बेहद समृद्ध और शक्तिशाली रहा है। यहां राजा-महाराजाओं के महल और किले की पहचान दुनियाभर में मशहूर है। इनमें आज भी कई ऐसे महल और किले के अवशेष मौजूद हैं, जो उस समय रही इसकी ताकत को बयां करते हैं। इन किलों की नक्काशी और बनावट के लिए दूर-दूर तक इनके चर्चे होते हैं। 

हालांकि, अब कई किले ऐसे भी जहां दावा किया जाता है कि ये हॉन्टेड है। यहां अक्सर लोग जाने से कतराते हैं। कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां दिन में जाने में तो कोई समस्या नहीं है, मगर अंधेरा होते ही वहां से लोग निकलने में अपनी भलाई समझते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अनहोनी की आशंका व्यक्त की जाती  है। 

खड़ी पहाड़ी पर बना है यह खतरनाक किला 
बहरहाल, आज हम बात करते हैं महाराष्ट्र के पनवेल और माथेरन के बीच पड़ने वाले प्रबलगढ़ किले के बारे में। दावा किया जाता है कि यह किला भूतहा है यानी यहां भूतों का वास है। यह किला एक बारगी देखकर समझा जा सकता है कि इसके निर्माण में कितनी मुश्किलें आई होंगी। यह किला करीब 23 सौ फुट ऊंची एक खड़ी पहाड़ी पर बना है। 

पैर फिसला तो शरीर खाई में और आत्मा ऊपर 
वैसे तो इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से यहां कम ही लोग आते हैं, मगर जो आते हैं, वे अंधेरा होने से पहले निकल लेते हैं। माना जाता है कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो जान मुश्किल में पड़ जाएगी। यह किला कलावंती नाम से मशूहर है। इस किले का नाम पहले मुरंजन था। बाद में शिवाजी ने इस किले का नाम बदलकर रानी कलावती के नाम पर रखा गया और नाम बिगड़ते-बिगड़ते यह कलावंती हो गया। 

चढ़ाई के दौरान कई लोग गिरकर मर गए 
यहां ऊपर आने के लिए सिर्फ सीढ़ियां हैं। सपोर्ट के लिए रस्सी और रेलिंग वगैरह नहीं बनी है। चढ़ाई के दौरान यदि किसी का पैर फिसल जाए तो बंदे का शरीर सीधे खाई में और आत्मा ऊपर पहुंच जाती है। यह इतनी ऊंचाई पर बना है कि यदि कोई सही-सलामत ऊपर चढ़ भी गया तो यहां से करनाल, चंदेरी, माथेरन और इरशाल को देख सकता है। इसके अलावा, मुंबई की भी कुछ जगह यहां से दिखाई पड़ जाती है। इसके बारे में चर्चा है कि चढ़ाई के दौरान कई लोग गिरकर मर चुके हैं। ऐसे में माना जाता है कि उनकी आत्माएं यहां भटकती है और रात में रूकना यहां ठीक नहीं है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

जिस कुत्ते को स्टेडियम में टहलाते थे IAS दंपति, उसकी नस्ल बेहद खतरनाक, हाइट-डाइट और रेट सुनकर चाैंक जाएंगे आप

इस रेल रूट पर आने वाली सुरंग में भटकती है आत्मा, कुत्ते के साथ टहलने गए अफसर ने मार ली गोली

जयमाला डालते ही दूल्हे की पैंट खिसक गई नीचे, वीडियो में देखिए दुल्हन की नजर कहां थी

स्कैनर-जैमर, सेकंड में लॉक खोलना-GPS डिसेबल करना..'भाई' ने चुराई 40 लग्जरी कारें

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल