हाथी का कहर! सफारी जीप पर हमला, देखें दहला देने वाला वीडियो

दक्षिण अफ्रीका के पिलनेसबर्ग गेम रिजर्व में एक हाथी ने सफारी जीप पर हमला कर दिया। सफारी गाइड की सूझबूझ से पर्यटकों की जान बची। देखें वीडियो।

अफ्रीकी मूल के बड़े कानों वाले बुश हाथी दुनिया के सबसे बड़े आकार के जानवर माने जाते हैं। एक मजबूत हाथी का वजन लगभग 6 हजार किलो होता है। ताकतवर ये हाथी अपने शरीर के बराबर वजन की चीजें आसानी से उठा सकते हैं। ये कोई असामान्य बात नहीं है, खासकर जब नर हाथी मदमस्त हो। ऐसे में वो अपनी क्षमता से भी ज्यादा ताकत दिखाता है और बड़े-बड़े पेड़ों को भी उखाड़ सकता है। ऐसे हाथियों वाले इलाके में सफारी पर जाना कैसा होता है, ये एक वीडियो में कैद हुआ है, जो रूह कंपा देता है। 

शहर में रहने वाले लोग छुट्टियां आते ही जंगल, राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण्यों में सफारी पर जाते हैं। ऐसे पर्यटकों को कभी-कभी जंगली जानवर दिखाई देते हैं। कुछ जानवर अपने आप में मस्त रहते हैं तो कुछ हमला करने के लिए आगे आते हैं। यही कारण है कि आपने सफारी वाहनों की खिड़कियों पर लोहे का जाल लगा देखा होगा। कुछ ऐसा ही यहां भी हुआ, जहां सफारी पर आए लोगों को जंगल के एक हाथी ने अपना रौद्र रूप दिखाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना अफ्रीका में हुई है।

Latest Videos

दक्षिण अफ्रीका के पिलनेसबर्ग गेम रिजर्व में सफारी वाहन से पर्यटक आए थे, जहां उन्हें एक अकेला हाथी दिखा। बोंगानी येंडे नाम के सफारी गाइड पर्यटकों को लेकर जा रहे थे, तभी एक अकेला हाथी सामने आ गया और उनकी गाड़ी को अपनी सूंड से आधा ऊपर उठाकर नीचे पटक दिया।

घटना के वक्त ज्यादातर पर्यटक गाड़ी के अंदर ही थे। हाथी को अपनी ओर आते देख उन्होंने गाड़ी में ही दुबक कर बैठ गए। सफारी गाइड बोंगानी येंडे को भी हाथी के गुस्से का अंदाजा हो गया था, उन्होंने पर्यटकों को बिना शोर-शराबा किए चुप रहने को कहा। इसके बाद बोंगानी ने हाथी को उसके झुंड की ओर भगाने के लिए गाड़ी हाथी की तरफ दौड़ाई। लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुआ और अपनी ओर आ रही सफारी गाड़ी को ही उठाने की कोशिश की। इससे बोंगानी जोर से चिल्लाए। वीडियो में सफारी गाड़ी में बैठे पर्यटक चुपचाप बैठे दिख रहे हैं। इसके बाद हाथी शांत हो गया और पर्यटकों की जान बच गई। अगर हाथी पूरी तरह से सफारी गाड़ी को पलट देता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम