अपने रास्ते जा रहे एक बैल को एक व्यक्ति ने डंडे से मारा। आगे जो हुआ वो एक भयानक हादसा था जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
कुछ लोगों को जानवरों को छेड़ने की बुरी आदत होती है। चुपचाप जा रहे जानवरों को परेशान करना, खेल रहे कुत्तों पर पत्थर मारना और फिर अगर वो काट ले तो उसे मार डालना; बिना वजह सांप को छेड़ना और अगर वो काट ले तो उसे मार डालना... ऐसे ही इंसान की बुरी आदतों के कारण बेज़ुबान जानवर अपनी जान गँवा देते हैं। जानवरों की जान तो जाती ही है, साथ ही अपनी जान को भी ख़तरे में डालते हैं ये लोग। कुत्तों के मामले में तो ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। खासकर बच्चों को कुत्तों को छेड़ने में बड़ा मज़ा आता है। ऐसे मामलों में कुत्तों के हमले का शिकार हुए बच्चों की संख्या अनगिनत है। कुछ मामलों में तो कुत्ते बिना वजह बच्चों पर हमला करते हैं, लेकिन ज़्यादातर मामलों में बच्चे ही पत्थर या डंडे से कुत्तों को मारकर उन्हें भड़काते हैं।
ऐसी ही एक खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ये कुत्ते का मामला नहीं है, बल्कि एक बैल का है। वीडियो में एक बैल अपने रास्ते जा रहा है। तभी एक आदमी डंडा लेकर आता है और उसे पीछे से मारता है। बैल एक-दो बार तो सह लेता है, लेकिन जब बार-बार मारा जाता है तो वो गुस्से में उस आदमी का पीछा करता है। अब डरकर वो आदमी बैल को और ज़ोर से मारता है। गुस्साए बैल ने अपने नुकीले सींगों से उस आदमी को उठाकर पटक दिया।
उसकी चीखें वीडियो में सुनाई दे रही हैं। बैल उसे पटक कर अपने रास्ते चला जाता है। तभी वहाँ एक आदमी पानी भरने आता है। वो उस गिरे हुए आदमी को देखकर दौड़ता है। जब उसने हाथ ऊपर उठाया तो वो वापस गिर गया। वीडियो देखकर लगता है कि शायद वो आदमी मर गया होगा। तुरंत वो आदमी पड़ोसियों को आवाज़ लगाता है। यहीं वीडियो ख़त्म हो जाता है। ये वीडियो वायरल होते ही सैकड़ों कमेंट्स आने लगे। सब यही कह रहे हैं कि उस आदमी को सही सज़ा मिली। सबका कहना है कि बेचारे बैल को छेड़ना उसकी गलती थी, बैल ने उसे सही सज़ा दी।
लेकिन, वो आदमी घर से डंडा क्यों लाया था? उसे बैल पर गुस्सा क्यों था? वहीं, बैल का गुस्सा देखकर लगता है कि उसे पहले से ही उस आदमी पर गुस्सा था। इस घटना से पहले क्या हुआ था, ये पता नहीं है। लेकिन आदमी के घर से बाहर आते ही उसके हाथ में डंडा देखकर लगता है कि वो बैल को मारने ही आया था। वहाँ क्या हुआ था, ये पता नहीं। लेकिन इस वायरल वीडियो से यही सीख मिलती है कि हमें बेज़ुबान जानवरों को नहीं छेड़ना चाहिए।