अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, जिसने खरीदा वह ढाई लाख भी देने को तैयार था

Published : Apr 13, 2022, 01:02 PM IST
अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, जिसने खरीदा वह ढाई लाख भी देने को तैयार था

सार

ओडिशा (Odisha) के भगवान लिंगराज मंदिर (Lord Lingraj Temple) के मुक्तेश्वर मंदिर (Mukteshwar Temple) में एक कुंड है, जिसे मारिचि कुंड (Marichi Kund) कहते हैं। माना जाता है कि कुंड के पवित्र जल में स्नान करने से प्रजजन से जुड़े रोग दूर हो जाते हैं। 

नई दिल्ली। गर्मी का मौसम (Summer Season) है। उत्तर भारत में लू के थपेड़े (Heat wave in North India) चल रहे हैं। पारा अभी से कुछ राज्यों में 42 के पार पहुंच गया है। देखते ही देखते हर चीज गरम हो जा रही है। प्यास के बारे में लोगों का बुरा हाल हो रहा है। कुछ लोग फ्रीज खरीद रहे हैं, जिनके पास पैसे नहीं हैं वे घड़े से काम चला रहे हैं। घड़े का ठंडा पानी कहा जाता है नुकसान नहीं करता और जितनी गर्मी पड़ती है, घड़े का पानी उतना ही ठंडा रहता है। एक घड़े की अधिकतम कीमत बाजार में शायद 50 से 100 रुपए के बीच होगी। 

मगर एक घड़ा हाल ही में 1 लाख 30 हजार रुपए का बिका। जिन्होंने खरीदा वे इसके दाम ढाई लाख रुपए तक भी देने को तैयार थे। यकीन मानिए इस घड़े का गर्मी से कोई लेना-देना नहीं था। हां, आस्था, विश्वास या फिर कहे अंधविश्वास, यह जरूर हो सकता है। कुछ लोग इसे व्यापार से भी जोड़कर देख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला- 

रुकुन रथ उत्सव की पूर्व संध्या पर हुई नीलामी 
दरअसल, बीते 8 अप्रैल को समय था ओडिशा में भगवान लिंगराज (Lord Lingraj Temple) के सालाना रुकुन रथ उत्सव की पूर्व संध्या का। इस समय मुक्तेश्वर मंदिर (Mukteshwar Temple) में स्थित मारिचि कुंड (Marichi Kund) से पवित्र जल का (Holy Water) पहला घड़ा निकाला गया। पवित्र जल से भरे इस घड़े की नीलामी हुई। दाम लगा 1 लाख 30 हजार रुपए। वैसे, जिन्होंने यह पवित्र जल नीलामी में खरीदा वे इसके लिए ढाई लाख रुपए तक देने को भी तैयार थे। यह नीलामी आयोजन भगवान लिंगराज मंदिर के सेवक समूह बोडू निजोग की तरफ से आयोजित होता है। 

दूसरा घड़ा 47 हजार और तीसरा 13 हजार रुपए में नीलाम हुआ 
मान्यता है कि मुक्तेश्वर मंदिर में स्थित मारिचि कुंड से निकाले गए पवित्र जल से स्नान करने पर प्रजनन से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती है। खासकर यह महिलाओं के लिए लाभदायक माना जाता है। पवित्र जल से भरे इस घड़े की बोली भुवनेश्वर में ही बारामुंडा क्षेत्र के रहने वाले एक दंपति ने लगाई। उन्होंने मारिचि कुंड से निकले पहले घड़े को एक  लाख 30 रुपए में खरीदा। इसकी बेस प्राइस 25 हजार रुपए थी। वहीं दूसरे घड़े की बेस प्राइस 16 हजार रुपए थी। दूसरा घड़ा 47 हजार रुपए में नीलाम हुआ। वहीं, तीसरा घड़े में पवित्र जल 13 हजार रुपए में  खरीदा गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ऐसी हेयर स्टाइल पक्का नहीं देखी होगी, वायरल हो रहा यह वीडियो

सड़क पर उतरे इमरान समर्थक, मस्जिद में घुसकर मौलवी को पीटा, दाढ़ी भी नोच ली

धरती पर आ रहे एलियंस, अब तक सैंकड़ों अमरीकी सैनिकों को मार गिराया!

चुभती-चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से फूड डिलीवरी करते Zomato Boy दुर्गा मीणा, लोगों ने यूं आसान की जिंदगी

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली