अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, जिसने खरीदा वह ढाई लाख भी देने को तैयार था

ओडिशा (Odisha) के भगवान लिंगराज मंदिर (Lord Lingraj Temple) के मुक्तेश्वर मंदिर (Mukteshwar Temple) में एक कुंड है, जिसे मारिचि कुंड (Marichi Kund) कहते हैं। माना जाता है कि कुंड के पवित्र जल में स्नान करने से प्रजजन से जुड़े रोग दूर हो जाते हैं। 

नई दिल्ली। गर्मी का मौसम (Summer Season) है। उत्तर भारत में लू के थपेड़े (Heat wave in North India) चल रहे हैं। पारा अभी से कुछ राज्यों में 42 के पार पहुंच गया है। देखते ही देखते हर चीज गरम हो जा रही है। प्यास के बारे में लोगों का बुरा हाल हो रहा है। कुछ लोग फ्रीज खरीद रहे हैं, जिनके पास पैसे नहीं हैं वे घड़े से काम चला रहे हैं। घड़े का ठंडा पानी कहा जाता है नुकसान नहीं करता और जितनी गर्मी पड़ती है, घड़े का पानी उतना ही ठंडा रहता है। एक घड़े की अधिकतम कीमत बाजार में शायद 50 से 100 रुपए के बीच होगी। 

मगर एक घड़ा हाल ही में 1 लाख 30 हजार रुपए का बिका। जिन्होंने खरीदा वे इसके दाम ढाई लाख रुपए तक भी देने को तैयार थे। यकीन मानिए इस घड़े का गर्मी से कोई लेना-देना नहीं था। हां, आस्था, विश्वास या फिर कहे अंधविश्वास, यह जरूर हो सकता है। कुछ लोग इसे व्यापार से भी जोड़कर देख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला- 

Latest Videos

रुकुन रथ उत्सव की पूर्व संध्या पर हुई नीलामी 
दरअसल, बीते 8 अप्रैल को समय था ओडिशा में भगवान लिंगराज (Lord Lingraj Temple) के सालाना रुकुन रथ उत्सव की पूर्व संध्या का। इस समय मुक्तेश्वर मंदिर (Mukteshwar Temple) में स्थित मारिचि कुंड (Marichi Kund) से पवित्र जल का (Holy Water) पहला घड़ा निकाला गया। पवित्र जल से भरे इस घड़े की नीलामी हुई। दाम लगा 1 लाख 30 हजार रुपए। वैसे, जिन्होंने यह पवित्र जल नीलामी में खरीदा वे इसके लिए ढाई लाख रुपए तक देने को भी तैयार थे। यह नीलामी आयोजन भगवान लिंगराज मंदिर के सेवक समूह बोडू निजोग की तरफ से आयोजित होता है। 

दूसरा घड़ा 47 हजार और तीसरा 13 हजार रुपए में नीलाम हुआ 
मान्यता है कि मुक्तेश्वर मंदिर में स्थित मारिचि कुंड से निकाले गए पवित्र जल से स्नान करने पर प्रजनन से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती है। खासकर यह महिलाओं के लिए लाभदायक माना जाता है। पवित्र जल से भरे इस घड़े की बोली भुवनेश्वर में ही बारामुंडा क्षेत्र के रहने वाले एक दंपति ने लगाई। उन्होंने मारिचि कुंड से निकले पहले घड़े को एक  लाख 30 रुपए में खरीदा। इसकी बेस प्राइस 25 हजार रुपए थी। वहीं दूसरे घड़े की बेस प्राइस 16 हजार रुपए थी। दूसरा घड़ा 47 हजार रुपए में नीलाम हुआ। वहीं, तीसरा घड़े में पवित्र जल 13 हजार रुपए में  खरीदा गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ऐसी हेयर स्टाइल पक्का नहीं देखी होगी, वायरल हो रहा यह वीडियो

सड़क पर उतरे इमरान समर्थक, मस्जिद में घुसकर मौलवी को पीटा, दाढ़ी भी नोच ली

धरती पर आ रहे एलियंस, अब तक सैंकड़ों अमरीकी सैनिकों को मार गिराया!

चुभती-चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से फूड डिलीवरी करते Zomato Boy दुर्गा मीणा, लोगों ने यूं आसान की जिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025