नए साल पर सांड़ बना मददगार, नशे में धुत मालिक को पहुंचाया घर-Watch Video

Published : Jan 02, 2025, 04:47 PM IST
नए साल पर सांड़ बना मददगार, नशे में धुत मालिक को पहुंचाया घर-Watch Video

सार

ब्राजील में नए साल की पार्टी के बाद एक किसान नशे में धुत हो गया। घर वापस आना मुश्किल था, लेकिन उसके साँड़ ने मालिक की पीठ पर सिर रखकर उसे घर तक पहुँचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ब्राजील .  ज्यादातर लोगों के नए साल के जश्न में दारू जरूरी होती है। नए साल का जश्न इसी दारू की वजह से और भी बढ़ जाता है। अपनी पसंद और दोस्तों के साथ पार्टी करके लोग नए साल का स्वागत करते हैं। इन्हीं में से एक किसान ने अपने करीबियों के साथ घर से कुछ दूर खेत में पार्टी की। पार्टी थोड़ी लंबी खिंच गई। दारू थोड़ी ज्यादा हो गई। नशा चढ़ गया। ऐसे में घर वापस आना मुश्किल हो गया। लेकिन उसके साथ जो साँड़ था, उसने मालिक को सुरक्षित घर पहुँचा दिया। यह वीडियो कई लोगों को हैरान कर रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ब्राजील की है। अपने साँड़ के साथ खेत में गया किसान नए साल के मौके पर पार्टी शुरू कर दी। कुछ करीबी भी शामिल हो गए। घर से कुछ दूर खेत में नए साल की पार्टी हुई। पार्टी में तो कोई नियम नहीं होता। चाहे वो भारत का कोई गाँव हो या अमेरिका, ब्राजील, दारू पार्टी और उसके बाद का हाल, लगभग सब जगह एक जैसा ही होता है।

ब्राजील का एक बुजुर्ग अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। नशा ज्यादा हो गया। बिना किसी की मदद के चलना मुश्किल हो गया। घर कुछ दूर था। दोस्तों को अलविदा कहकर लड़खड़ाते हुए चलने लगा। उसे लगा कि ऐसे तो घर पहुँचना मुश्किल है। उसने अपने साथ वाले साँड़ की मदद ली। खास बात यह है कि साँड़ ने मालिक की हालत समझ ली। 

 

 

साँड़ ने अपना सिर मालिक की पीठ के पीछे रखकर उसे धकेला और सीधा चलने में मदद की। जब भी मालिक इधर-उधर लड़खड़ाता, साँड़ उसे सही पोजीशन में धकेल देता। सड़क पर साँड़ की मदद से लड़खड़ाते हुए आते इस शख्स का कई लोगों ने वीडियो बनाया। इसी दौरान कई लोगों के सवालों का जवाब देते हुए शख्स घर पहुँच गया। लेकिन घर पहुँचते ही उसके वीडियो वायरल हो गए। इस वीडियो की सच्चाई के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

मालिक को ईमानदारी से घर पहुँचाकर साँड़ अब हीरो बन गया है। जैसे इंसान मदद करते हैं, वैसे ही साँड़ ने मालिक की मदद की। उसे लड़खड़ाने से बचाकर सही रास्ते पर ले गया। इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है। कई लोगों ने कमेंट किया है कि पुलिस के ड्रिंक एंड ड्राइव चेक और जुर्माने से अच्छा है कि इस तरह साँड़ की मदद ली जाए।

2025 के नए साल की शुरुआत में ही दारू के नशे की कई कहानियाँ सामने आ रही हैं। ब्राजील में नशे में धुत मालिक को साँड़ ने घर पहुँचाया, तो आंध्र प्रदेश में नशे में धुत आदमी बिजली के खंभे पर चढ़कर सो गया। खूब दारू पीकर एक मजदूर लड़खड़ा रहा था। इसी दौरान लड़खड़ाते हुए वो सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे के पास पहुँच गया। अपने रास्ते में आए बिजली के खंभे पर ही वो चढ़ गया। उसे चढ़ता देख स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतरने को कहा। लेकिन वो नहीं उतरा। इसलिए स्थानीय लोगों ने बिजली केंद्र को सूचना देकर बिजली कटवा दी। बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ शराबी उतरने का नाम नहीं ले रहा था। वो खंभे पर लगे हाई टेंशन तार पर ही लेट गया। एक तरफ दारू का नशा, दूसरी तरफ खंभे पर चढ़ने की थकान। इसलिए वो तार पर ही गहरी नींद सो गया। बाद में पुलिस आई और उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल