महिंद्रा की ओर से शनिवार रात एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें दिखाया गया कि स्कॉर्पियो एन गाड़ी को ठीक उसी झरने के नीचे ले जाया जाता है, जहां यूट्यूबर ने वीडियो शूट किया था।
वायरल डेस्क. पिछले दिनों एक यूट्यूबर ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का एक वीडियो बनाया था जो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में यूट्यूबर ने बताया था कि उसने स्कॉर्पियो एन को एक झरने के नीचे खड़ा किया और कुछ ही देर में उसकी सनरूफ से पानी आकर गाड़ी में भरने लगा। इसके बाद से महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स आने लगे थे, जिसके बाद महिंद्रा ने उसी स्टंट को दोहराकर जवाब दिया।
ऐसे दिया महिंद्रा ने जवाब
महिंद्रा की ओर से शनिवार रात एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें दिखाया गया कि स्कॉर्पियो एन गाड़ी को ठीक उसी झरने के नीचे ले जाया जाता है, जहां यूट्यूबर ने वीडियो शूट किया था। इसके बाद बेहद तेज रफ्तार से झरने का पानी कार के ऊपर गिरता नजर आता है। इस दौरान पारदर्शी सनरूफ से पानी की रफ्तार साफ देखी जा सकती है, लेकिन कार में एक बूंद भी पानी नहीं आता। महिंद्रा ने इस वीडियो में पहले ही चेतावनी देते हुए कहा कि इस वीडियो को प्रोफेशनल गाइडेंस में बनाया गया है और दर्शक इसकी नकल करने का प्रयास न करें।
लोगों ने कहा, करारा जवाब दिया
महिंद्रा का ये वीडियो नेगेटिव कमेंट्स फैलाने वालों को जवाब देने के लिए काफी था। वहीं लोगों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा, 'अफवाह फैलाने वालों को महिंद्रा का करारा जवाब'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये होता है एक निडर ब्रांड, ये कई लोगों के लिए प्रेरणा है'। देखें वीडियो…